Posts

Showing posts from May 4, 2023

केदारनाथ मार्ग पर आये ग्लेशियर से अवरुद्ध मार्ग को SDRF ने खोला

Image
 केदारनाथ –चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सहज, सुगम व सुरक्षित यात्रा को एस डी आर एफ टीमें संवेदनशील स्थानों पर मुस्तेद है। यात्रा आरम्भ होने के उपरांत एस डी आर एफ टीमों द्वारा जहां एक ओर अस्वस्थ, असक्षम, दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं इत्यादि को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने में सहयोग किया जा रहा है वही आवश्यक्तानुसार प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।  श्रीकेदारनाथ मार्ग पर कल  04 मई 2023 को लिनचोली से आगे भैरव ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर पर पहाड़ी से अत्यधिक बर्फ आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मौके पर उपस्थित इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी एस डी आर एफ के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीमों द्वारा सूझ बूझ व कार्यकुशलता से त्वरित कार्यवाही करते हुए फावड़े व बेल्चों की सहायता से अवरुद्ध मार्ग को खोलना आरम्भ किया। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद बर्फ को काट- काटकर हटाया व श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया गया।एस डी आर एफ अपने पर्यवेक्षण में श्रद्धालुओं को सुरक्षित पार कराया जा रहा था कि इसी बीच पुनः ग्लेशियर आने से मार्ग दुबारा बाधित हो गया। एस डी...

एक लाख इक्कीस हजार रुपये से भरे बैग मिला सिपाही को

Image
चमोली – पुलिस चौकी हनुमानचट्टी में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी धर्मेन्द्र आरक्षी कुंवर व  सत्येन्द्र को हनुमानचट्टी मन्दिर के बाहर एक लेडिज पर्स मिला।  पुलिस कर्मियो ने पर्स के सम्बन्ध में आसपास पूछताछ की गयी तो काफी खोजबीन करने पर भी पर्स स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के द्वारा पर्स की तलाशी ली गयी तो उसमें ₹ 1,21000/-(एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की नगदी व होटल की एक चाबी मिली, अन्य कोई कागजात न मिलने के कारण पर्स स्वामी की पहचान नहीं की जा सकी, तत्पश्चात पुलिस कर्मियों ने होटल की चाबी के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों व वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की यह चाबी गोविन्दघाट के एक होटल की है। पुलिस कर्मियों ने होटल स्वामी से पूछताछ कर यात्रियों के मोबाइल नम्बर लेकर जब उनसे बात की गयी तो  पर्स बीना बहन अरविन्दभाई साधु पत्नी  साधु भरत कुमार रामदास निवासी गुजरात का होना पाया गया। जिन्हें चौकी हनुमामचट्टी बुलाकर पर्स सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। बीना बहन अरविन्दभाई साधु द्वारा बताया गया की वे आज सुबह गोविन्दघाट से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेत...