Posts

Showing posts from April 30, 2023

मनरेगा के बजट कटौती पर नेता प्रतिपक्ष आर्य जताई चिंता

Image
 देहरादून – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बजट अनुमान में कटौती पर जताई चिंता और सरकार से प्रश्न किया है।वित्तीय वर्ष 2023-24 में आरंभिक स्तर पर ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के लिए 98,000 करोड़ रूपये की प्रस्तावित मांग की तुलना में 60,000 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। मनरेगा के तहत आवंटन में 30 हज़ार करोड़ की कटौती समझ नहीं आ पायी है। यह योजना देश भर के लाखों परिवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लगभग 5.6 करोड़ परिवार इस योजना से लाभान्वित होते है। मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाला एक प्रमुख जरिया है. खासतौर से भूमिहीन मजदूर और सीमांत /लघु किसानों के लिए यह एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम है. लेकिन, मांग के बावजूद इसके बजट में कटौती करना अच्छा संकेत नहीं है।इसके साथ ही सरकार ने मनरेगा श्रमिक की उपस्थिति और मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए एक अजीबोगरीब और पूरी तरह से अव्यवहारिक "NMMS ऐप" को अनिवार्य कर दिया गया है। मनरेगा के सभी कार्यस्थलों पर साथियों को अपने फोन से दिन में दो बार सभी श्रमिकों की तस्वीरें अपलोड करनी...

नैनीताल के पास कार खाई में गिरी एक की मौत

Image
नैनीताल –  पुलिस चौकी खैरना ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की  गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गयी है। सूचना पर पोस्ट खैरना से हेड कांस्टेबल  नवीन कुंवर रेस्क्यू टीम और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।  कार नम्बर UK 04 M 1313 में एक व्यक्ति सवार कमल कुमार वर्मा 46 वर्ष पुत्र वी. एल. वर्मा, निवासी- खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा। जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था,    व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।   

दिनदहाडे बंद घर में चुराया एस ई डी टी वी चो

Image
 देहरादून – पीड़ित राकेश गुप्ता पुत्र शंभू गुप्ता निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर ने 29/4/23 को तहरीर दी कि  27/4/23 को वह सुबह 8 बजे घर से निकल कर जब 10 बजे वापस आया तो उनके घर का किसी ने ताला तोडकर घर में से उनका LED TV चुरा लिया।जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-82/23 धारा-380,454 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना के शीघ्र खुलासे  के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने तत्काल एक टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर तैनात किए गए।पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 29/04/23 को दशहरा ग्राउण्ड रोड से मुकुल राज को पकड़ा,जिनके कब्जे से वादी के घर से चोरी हुआ LED TV बरामद हुआ।पकडे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के नाबालिग होने पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में विधि विवादित किशोर के संबंध में कार्यवाही की गयी तथा शेष अभियुक्त को अंतर्गत धारा 380,454,411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।विधि विवादित किशोर को परिजनों के संरक्षण में दिया गया तथा शेष