आल्टो कार खाई में गिरी दो की मौत
बागेश्वर- एस डी आर एफ को सूचना मिली की थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत होकरा, जनपद बागेश्वर में एक आल्टो कार (UK06 AN 5759) लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही पोस्ट अस्कोट, पिथौरागढ़ से रेस्क्यू टीम ASI सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आल्टो कार में एक पुरुष व एक महिला सवार थे जो थाना कपकोट से 26 किमी दूर होकरा में राशन गोदाम के सामने अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस बल व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा खाई में उतरकर शवों को निकालने का प्रयास किया लेकिन संसाधनों की कमी के कारण बॉडी रिकवर नहीं कर पाए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह 41 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट व यमुना देवी पत्नी प्रकाश सिंह, 32 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट, बागेश्वर के शवों तक अपनी पहुँच बनाई जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत करते हुए सिविल पुलिस व स्थान...