Posts

Showing posts from June 27, 2023

आल्टो कार खाई में गिरी दो की मौत

Image
 बागेश्वर- एस डी आर एफ को सूचना मिली की थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत होकरा, जनपद बागेश्वर में एक आल्टो कार (UK06 AN 5759) लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही पोस्ट अस्कोट, पिथौरागढ़ से  रेस्क्यू टीम ASI सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   आल्टो कार में एक पुरुष व एक महिला सवार थे जो थाना कपकोट से 26 किमी दूर होकरा में राशन गोदाम के सामने अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस बल व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा खाई में उतरकर शवों को निकालने का प्रयास किया लेकिन संसाधनों की कमी के कारण बॉडी रिकवर नहीं कर पाए।  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह 41 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट व यमुना देवी पत्नी प्रकाश सिंह, 32 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट, बागेश्वर के शवों तक अपनी पहुँच बनाई जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत करते हुए सिविल पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग – जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से एस डी आर एफ  टीम केASI शेखर चंद्र जोशी रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँच ने पर  ज्ञात हुआ कि  यह आल्टो k10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका को बाहर निकले पर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने के कारण ढाल पर खड़ी गाड़ी नीचे की तरफ अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई । कार में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ टीम और डी डी आर एफ व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों मां-बेटी लक्ष्मी देवी 45 वर्षीय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग और कमला देवी 60 वर्षीय नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।