Posts

Showing posts from August 13, 2019

राज्य आन्दोलनकारी कमला जखमौला का हुआ निधन

Image
देहरादून–वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी कमला देवी जखमौला उम्र 66 वर्ष का देर सायं अपने आवास गांधीग्राम काँवली रोड पर  निधन हो गया उनके निधन पर  राज्य आंदोलनकारी मंच ने गहरा शोक व्यक्त किया।  स्व कमला  देवी कौशल्या संघर्ष वाहिनी और राज्य आन्दोलनकारी मंच के साथ बराबर राज्य और आंदोलनकारियों क़ी लड़ाई में निरंतर सक्रिय रहती थी। वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गईं उनके पति के अनुसार वह बिल्कुल स्वास्थ्य थी और देर सायं अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया। आज उनके पुत्र कुलदीप जखमौला ने हरिद्वार में अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दी। राज्य आन्दोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी चार दिन पूर्व ही आन्दोलनकारी मंच द्वारा  प्रधनमंत्री मोदी को ज्ञापन देते  समय वह साथ ही मोजूद थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था। राज्य आन्दोलनकारी मंच ने उनकी आत्मा कि शन्ति के लिये प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।  भगवान उनके परिवार को इस गहरे दुःख को सहने कि शक्ति प्रदान करें। इसमें शोक सभा में जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , रामपाल , प्र...

आपदा की स्थिति में अधिकारी मोबाइल फोन स्विचऑफ नहीं करेंगे

Image
पौडी–भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून द्वारा 13 अगस्त 2019 को प्रातः 10 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में कहीं- कहीं अन्य जनपदों के साथ जनपद गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की है। साथ ही 16 एवं 17 अगस्त 201़9 को भी उत्तराखंड के अन्य जनपदों के साथ जनपद गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस दौरान जनपद में कुछ स्थानों पर बादल फटने, बज्रपात की घटनायें घटित होने से आम जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद में प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केंद्र को मोबाइल नं 9412082535 एवं दूरभाष नं0 01368-221840 पर अवगत कराये जाने को कहा है। जनपद,तहसील स्तपर आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। लोनिवि,एनएच,पीएमजीएसवाई,एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाध...