Posts

Showing posts from December 20, 2021

स्मार्ट सिटी की लाख रुपये के केबिल चोरी करने वाले छ: शातिर चोर माल के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – प्रसन्ना कुमार निवासी-कारगी रोड पंचोली टावर देहरादून प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी ने थाना डालनवाला जनपद देहरादून पर आकर सूचना दी कि M/S CABCON INDIA LTD के द्वारा स्मार्ट सिटी की भूमिगत विद्युत केबिल परियोजना का कार्य देहरादून में किया जा रहा है इस परियोजना में लगने वाली 11kv भूमिगत विद्युत केबिल के 17 ड्रम आर्मी सीएसडी कैंटीन ईसी रोड के बाहर रखे हुए थे। 15 दिसम्बर को साइट का निरीक्षण करने के दौरान  3 ड्रम केबिल जिनकी लंबाई 500 मीटर, 495 मीटर, और 495 मीटर चोरी कर लिये गये काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिल पाए हैं। इन केबिल तार के ड्रम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिला तहरीर पर थाना डालनवाला में मु0अ0स0 272/21 धारा-379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना SI प्रवीन पुंडीर के सुपुर्द हुई। घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया । CCTV फुटेज का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि  14-15 दिसंबर की रात में 12:30 बजे करीब चोरी हुए केबिल किसी ट्रक में ले जाए जा रहे हैं कैमरो का बारीकी से अवलोकन करने प...