Posts

Showing posts from June 17, 2020

डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता हैं

Image
देहरादून – डेंगू के विरूद्ध जनमानस में जागरूकता चलाये जाने में जिला प्रशासन स्वास्थ्य एवं नगर निगम की बड़ी भूमिका पर जोर देते हुए महापौर गामा ने कहा कि डेंगू की रोकथाम सबकी जिम्मेदारी एवं सबकी भागीदारी से हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा डेंगू निवारण में दिये गये सहयोग पर प्रसन्ता व्यक्त की।वैक्टर जनित रोग डेंगू के निवारण को लिए जिला प्रशासन द्वारा अपने निर्धारित यथा दिवस एवं समय पर कार्यक्रम के अन्तर्गत आज वाणी विहार रायपुर क्षेत्र में मेयर  सुनिल उनियाल गामा एवं जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त प्रयासों से  स्वच्छता और सेेनिटाईजेशन अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान में जनमानस को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के अलावा  समुदाय में जागरूकता को बढावा दिये जाने की बात कही। उन्होंने स्वच्छता के इस अभियान में विभिन्न स्थानों पर नाले-नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एवं निरन्तर फाॅगिंग किये जाने पर बल दिया। उन्होंने डेंगू से बचने के सन्दर्भ में बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता...

एम्स में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बुधवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें से दो मरीज स्थानीय हैं जबकि एक हरिद्वार निवासी है। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहला मामला शिवाजीनगर,ऋषिकेश का है, 62 वर्षीय एक व्यक्ति बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आया था, जो कि इसके बाद से सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन था। इसकी रिपोर्ट बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। पेशेंट एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। यह व्यक्ति बीते दिनों दिल्ली से ऋषिकेश आया था।   दूसरा मामला हरिद्वार का है। हरिहर धाम सप्तऋषि, हरिद्वार निवासी एक 67 वर्षीय व्यक्ति बीते मंगलवार को लीवर की समस्या को लेकर एम्स की नॉन कोविड ओपीडी में परीक्षण के लिए आया था। बताया गया कि यह व्यक्ति बीती 3 जून को दिल्ली से हरिद्वार आया था। इसके बाद से होम क्वारंटाइन में था, जबकि तीसरा मामला बैराज रोड टिहरी विस्थापित पशुलोक क्षेत्र का है। यहां वीरभद्र अपार्टमेंट निवासी एक 25 वर्षीया युवती जो कि 15 दिन पूर्व दिल्ली से ऋषिकेश आई थी व होम आइ...