Posts

Showing posts from June 19, 2023

बस आइटीबीपी गेट के पास खाई में गिरी चालक घायल

Image
 मसूरी –स्थानीय लोगों से सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक  ,वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारी आपदा उपकरण के साथ आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे तथा जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली उम्र 27 वर्ष बैठे थे। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था। जिस पर बस में बैठी सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया था। 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज को लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज कर  उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

नरकोटा के पास बनारस का बाइकर्स खाई में गिरा कर हुआ घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचब दी की नरकोटा के पास एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रावना हुए।   एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ  200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उस बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। जहाँ पर न निक्कू यादव उम्र -25 वर्ष घायल अवस्था में था, जिसको  एस डी आर एफ टीम ने रोप व स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से रेस्क्यू कर  उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति ने बताया की वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए जा रहा था व अचानक नरकोटा के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।