Posts

Showing posts from March 30, 2023

गंगा में डूबे चाचा भतीजी

Image
 पौड़ी - थाना लक्ष्मणझूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणो के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि  युवक व लड़की चाचा मनीष 24 वर्ष,भतीजी शिवानी12 वर्ष  कुलान्नी कोटा, यमकेश्वर ब्लॉक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है।   

छः साल से फरार हत्या व गैंगरेप में 50 हजार रुपये का ईनामी गिरफ़्तार

Image
 मसूरी – मसूरी से करीब 02 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था यह घटना 13 जुलाई 17 की है, महिला  का चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने  सबूत इकट्ठा करते हुए हत्या की आशंका प्रकट की गयी थी। पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त को किये गये प्रयासों से शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में  15-जुलाई 17 को कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 25/2017 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियोग की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि इस महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी। तथा उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके आधार पर विवेचना में धारा 302/201 भादवि के अतिरिक्त 376 घ/326 क/34 भादवि व 2/3 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना के बाद प्रकाश में आये फरार कुल 09 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप थे जिनमें अब तक 08 अभियुक्तों को भिन्न-2 स्थानों से गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया जा चुका है । शेष एक अभियुक्त जयकरण भगत पुत्र राम लक्ष्मण भगत बहुत प्रयासों ...

महिला कांग्रेस ने ग्रह मंत्री शाह को दिखाऐ काले झंडे, पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
 हरिद्वार –महिला कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि हरिद्वार आगमन पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर काले झंडे दिखाकर व अमित शाह गो बैक के नारे लगा कर विरोध  प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है ऐसे लोकतंत्र के हत्यारो को देवभूमि को कलंकित करने का काम हम नही करने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित के कार्य न कर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है लगता है प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व सभी भाजपाई ये भूल गए है कि हिटलरशाही तो उस हिटलर की भी नही चली जो आज भाजपा कर रही है। महिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष  आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही लगता है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपाई डर गए है तभी केवल एक प्रश्न का जवाब देने से डर रहे है सदन स्थगित किया जा रहा है। आखिर  नरेंद्र मोदी का अडानी  के प्रति ऐसा कौन सा प्रेम है जिसका जवाब मोदी नही दे पा रहे ह...