Posts

Showing posts from May 22, 2019

निम्न आय वर्ग के लिए फीस में 50 प्रतिशत की छूट

Image
देहरादून – मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा राजपुर रोड में ‘‘डिवाइन ब्यूटी एण्ड स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’’ का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।  इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि डिवाइन संस्था द्वारा देहरादून शहर में इस प्रकार का वह भव्य प्रशिक्षण संस्थान प्रारम्भ किए जाने से देहरादून के क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने संस्थान  संस्थापक जीवा वरुण गेंदा का आभार व्यक्त किया की आपके द्वारा जो निम्न आय वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की बात कही गई है यह बहुत ही अच्छी पहल है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा गरीब वर्ग को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास योजना चलाई जा रही है इस प्रकार से आपके संस्थान द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों को फीस में छूट देकर मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। मधु गेंदा ने बताया कि इस संस्थान में स्किन हियर, नेलस् आर्ट ग्रूमिंग व्यूटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को रोजगार हेतु संस्थान द्वारा ही प्लेसमेंट दिया जाएगा इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्

गायक विनोद आर्या का नया कुमाऊंनी एलबम जारी

Image
अल्मोड़ा— एटीएस इंटरटेंन्मेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया नया कुमाऊंनी सुपर हिट गीत बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई। जिसमें बग्वाली पोखर ,  शगुनी गांव के उभरते हुए लोकगायक विनोद आर्या ने अपनी मधुर आवाज दी है। विनोद आर्या ने इससे पहले  2008  में दिल तोड़ी कमला , 2011  में गोल ज्यू की महिमा अपार व मेरी जीवन अधार , 2019  में कमू करी गे कमाल मचै गे धमाल जैसे सुपरहिट कुमाऊंनी लोकगीत प्रस्तुत कर चुके हैं। कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने बताया कि बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवां कुमाऊंनी गीत है जिसके निर्माता जितेन्द्र मर्तोलिया हैं। इस एलबम में म्यूजिक जय राज व रिकॉर्डिस्ट संजीव महंत  ‘ दा ’  ने किया है। कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने उत्तराखण्डवासियों से निवेदन किया कि उनके इस कुमाऊंनी लोकगीत को अधिक से अधिक संख्या में देखकर उनका मनोबल बढ़ायें ,   जिससे भविष्य में वे एक से बढ़कर एक सुपर हिट कुमाऊंनी लोकगीत उत्तराखण्डवासियों के लिए प्रस्तुत करें।