Posts

Showing posts from August 26, 2018

बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की

Image
  देहरादून- राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखण्ड के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शर्मा ने बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सेना की 21 मद्रास रेजीमेंट द्वारा दिए गए सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व सिंह ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार  बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शपथ ग्रहण के उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि ‘‘ यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मुझे देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला है। संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। राज्य में एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार है। अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं मे...