Posts

Showing posts from January 6, 2018

नोटबंदी और जीएसटी से परेशान ट्रांसपोर्टर ने जहर खाया

Image
देहरादून--भाजपा के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचा एक युवक सिस्टम व सरकार से नाराज होकर मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खा लिया। जहर खाते ही जनता दरबार में हड़कंप मच गया। युवक को तत्काल दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच वह जूझ रहा है।शनिवार को डालनवाला के प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जनता दरबार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जनता की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी (काठगोदाम) निवासी प्रकाश पांडेय अपनी समस्या लेकर पहुंचा। मंत्री से पांडेय अपनी समस्या सुना रहा था, इस दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसपर आक्रोश में आकर पीड़ित प्रकाश पांडेय मीडिया व मंत्री के सामने जोर- जोर से चिल्लाने लगा। उसने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार चौपट हो रहा है। तमाम समस्याओं से वह जुझ रहा है। उसने मंत्री के सामने कहा कि वह पिछले तीन माह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इस बीच उसने अपनी जेब से सल्फास की पुडिया...

हंस फाउण्डेशन की शिवंश जैवीय खाद

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष हंस फाउण्डेशन द्वारा  मुख्यमंत्री आवास में शिंवश खाद बनाने एवं उसके प्रयोग से खेती को होने वाले फायदे से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने शिवंश खाद बनाने की विधि को सरल एवं कम समय में तैयार होने वाली देसी खाद बताया। उन्होंने कहा कि देसी विधि से खाद तैयार करने से किसानों की खेती के लिये यूरिया एवं महगें रसायनों की निर्भरता कम होगी तथा पानी की भी खपत कम होगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि शिवंश खाद बनाने के लिए कृषकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषकों को खेती के आधुनिक तरीकों के प्रयोग के लिए भी जागरूक किया जाना जरूरी है। कृषकों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए अधिक पैदावार वाली किस्मों की जानकारी एवं जैविक कृषि को बढ़ावा दिये जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।हंस फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि शिवंश खाद 18 दिन में बनकर तैयार हो जाती है। इस खाद को किसान स्वयं तैयार कर आमदनी को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। इस जैवीय खाद का प्रयोग कर कृषि उपज में 15 से 40 प्रतिशत तक की वृद्ध...

संवेदनशील है समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति सरकार -मदन कौशिक

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति सरकार संवेदनशील है। सामाजिक पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए नीतियाँ बनायी जाएगी। यह बात मंत्री ने टाउन हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित जनजाति समाज विकास की ओर अग्रसर विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान कही। मंत्री ने कहा जनजाति उत्थान के लिए बैकलाक भर्ती प्रक्रिया एक अभियान चलाकर की जाएगी। छात्रवृत्ति वितरण के लिए पारदर्शी व्यवस्था के प्रति सरकार गम्भीर है और इस दिशा में अनेक प्रयास भी किया गया है। उन्होंने कहा जनजातियों के संस्कृति परम्परा को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भी सरकार प्रयास करेगी। मंत्री ने पलायन के मुद्दे पर कहा पहली बार सरकार ने पलायन रोकने के लिए पलायन आयोग का गठन किया और पलायन आयोग का मुख्यालय पौड़ी में बनाया गया। सरकार के साथ आम नागरिकों, अधिकारियों और राजनेताओं को भी इसके मूल कारणों पर फोकस करना होगा। सभी का प्रयास होना चाहिए कि मूल निवास आवास पैदाइसी भूमि को ही अपने कार्य गतिविधियों...

कर्ज से परेशान ट्रांसपोर्टर ने जनता दरबार में खाया जहर

देहरादून-- प्रकाश पांडे ने बताया कि वह जीएसटी और नोटबंदी से बहुत ज्यादा टूट गया था और उसका कारोबार भी नहीं चल पा रहा था जिस कारण वह प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था और साथ ही वित्त मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को भी उसने पत्र लिखा था पर उस पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण हुआ है आज जनता दरबार पहुंचा और वह अपनी समस्या रखते हुए उसने यह कदम उठाया बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार के दौरान हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा हल्द्वानी के स्थानीय निवासी प्रकाश पांडे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे बैंक के कर्ज से परेशान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा प्रकाश पांडे ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से अपनी परेशानी बया की लेकिन  अपनी समस्या का हल ना होता देख प्रकाश पांडे ने जहर खा लिया उसके तुरंत बाद ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विकास पांडे को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज शुरू करवाया!

सचिवालय मेें गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय मेें गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने के लिए एलईडी बल्बों का इस्तेमाल किया जाय। जिलों में ध्वजारोहण के लिए प्रभारी मंत्रियों को आमंत्रित किया जाय। परेड ग्राउंड में प्रदर्शित होने वाली झांकियों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, एसडीआरएफ, चारधाम आदि संदेश देने वाले विषयों को लिया जाय। 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाय।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को    राज्यपाल सुबह 10.30 बजे परेड की सलामी लेंगे। परेड में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस, पूर्व सैनिक, पुलिस की टुकड़ियां रहेंगी। सबसे अच्छी परेड को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार का चयन प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। बताया गया कि सचिवालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 25 जनवरी को प्रमुख चैराहों पर देश भक्ति के गीत बजाए जाएंगे, टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।       बैठक में सचिव शिक...

साहसिक पर्यटक दल को बद्रीनाथ के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास से 35 सदस्यीय साहसिक पर्यटक दल को बद्रीनाथ के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रवाना की गई इस टीम में 04 महिलाएं भी शामिल हैं। 15 बाइक एवं 05 कारों से रवाना हुए इस दल में गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, चण्डीगढ़ एवं तमिलनाडू के साहसिक पर्यटक हैं, जो बद्रीनाथ एवं उसके आस पास के बर्फीले क्षेत्रों में बाइक एव कारों से भ्रमण करेंगे। 05 दिवसीय भ्रमण पर गया यह दल 10 जनवरी 2018 को वापस देहरादून लौटेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नौजवानों को  पर्यटन के लिए आकर्षित करने के लिए ईगल समूह को बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी शीतकालीन खेलों की बात आती है तो लोगों का ध्यान सबसे पहले उत्तराखण्ड पर जाता है। उत्तराखण्ड शांति, सुरक्षा एवं प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में है। उन्होंने कहा कि औली में इस माह आयोजित होने वाले फेडरेशन आॅफ इण्टरनेशनल स्कीइंग रेस के लि...

एसडीआरएफ टीम ने ओली से गुड़गांव के ट्रेकर दल का किया रेस्क्यू

Image
चमोली-- शनिवार को ओली गुरसो बुग्याल के निकट  एक ट्रेकर दल का किया गया रेस्क्यू ! हरियाणा के गुड़गांव से आये एक ट्रेकर दल जिसमें रजत 24 साल, लोकेश पुत्र ललित कुमार,मयंक पुत्र आर के खेटवाल , गुलशन कुमार पुत्र धूप सिंह द्वारा खराब मौसम में ओली के निकट जंगलो में खुद के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी  एवं मदद मांगी गयी।जिस पर स्वयं  पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा ततपरता दिखाते हुए स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स को तत्काल  रेस्क्यू निर्देशित किया एवम् घटनाक्रम के प्रत्येक बिंदुं की जानकारी से अवगत कराये जाने  को बताया। स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स की एक 09 सदस्य टीम जो पांडुकेश्वर में तैनात थी तत्काल रेस्क्यू हेतु  हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सोनाल के नेतृत्व में ओली (चमोली) को रवाना हुई ।  ट्रेकर दल से सम्पर्क  होने पर भी स्थिति स्पष्ट न होने पर स्थानीय  रास्तो की जानकारी हेतु  स्थानीय पुलिस की मदद ली गयी,  एवं कुछ जवानों को साथ में लिया गया।खराब मौसम ,  अँधेरा, अस्पष्ट लोकेशन , सर्चिंग के दौरान चुनोती बने रहे। इसी दौरा...