भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद् में एक उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना होगी -पी एम
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि निम्नीकरण सम्बन्धित समस्यायों के निदान में दक्षिण- दक्षिण सहयोग बढ़ाने हेतु भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद्, देहरादून में एक उत्कृष्ट केन्द्र कि स्थापना की घोषणा मरूस्थलीकरण नियंत्रण हेतु संयुक्त राष्ट्र संधि के पक्षकारों के 14 वे सम्मेलन के उच्च स्तरीय संभाग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये प्रघान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुंयक्त राष्ट्र एंव अंतराष्ट्रीय संस्थानों के प्रमुख, सरकारों के प्रमुख कई देशों के मंत्रियों व विशेषज्ञों की उपस्थिति में कहां कि भूमि निम्नीकरण की समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीक के समावेश को बढ़ावा देने हेतु भारत ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद् में एक उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना का फैसला लिया हैं। यह केन्द्र भूमि के निम्नीकरण समस्याओं सम्बन्धित ज्ञान, तकनीक तथा मानव संसाधन के प्रशिक्षण में इच्छुक दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देगा। वर्तमान में मरूस्थलीयकरण नियंत्रण हेतु संयुक्त राष्ट्र संधि के पक्षकारो का 14 वां सम्मेलन भारत में हो रहा हैं। इस घोषणा से वानिकी अनुसं...