Posts

Showing posts from June 12, 2020

एम्स में पांच मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को पांच मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें से चार पेशेंट 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वार्ड के आईपीडी में भर्ती हैं। जब​कि गाजियाबाद से एम्स में आए एक पेशेंट का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कि कोविड पॉजिटिव आया है। इन सभी के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।   एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पुंडरी खुर्द बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 31 वर्षीय महिला जो कि 9 जून को एम्स इमरजेंसी में लार ग्रंथि में ट्यूमर की शिकायत के कारण आई थी। जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, दूसरा मामला एक 18 वर्षीय युवक का है जो लक्ष्मीपुर, उधमसिंहनगर उत्तराखंड निवासी हैं। यह युवक 9 जून को एम्स इमरजेंसी में कैंसर की शिकायत लेकर आए ,जहां इनका कोविड सेंपल लेकर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था, इसी प्रकार पथरी, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति भी मूत्राशय के कैंसर की शिकायत लेकर व लीवर की बीमारी से ग्रसित चांदपुर

क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या का दो दिन बाद पता चला

Image
 देहरादून– बालावाला  स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में  युवक के द्वारा आत्महत्या का मामला गरमाया  2 दिन पहले  हुई आत्महत्या का  किसी को भी भनक नहीं लगी  जब लाश में से महक आने लगी तब जाकर देखा तो युवक फांसी लगाकर मर चुका था।अब सवाल ये उठता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था है कि नहीं जो वहां कोरेंटिन रहते हैं। उन्हें आखिर खाना भी दिया जाता होगा। खाने की व्यवस्था होती है तीन टाइम का खाना दिया जाता हैं। जब युवक ने 2 दिन से खाना नहीं खाया ऐसी भी स्थिति हो सकती हैं। कि किसी को आखिर क्यों नहीं पता चला कि इस कमरे का युवक आखिर किधर हैं। जो 2 दिन से खाना नहीं खा रहा  सवालों के घेरे में क्वॉरेंटाइन सेंटर तो है ही। शुक्रवार प्रातः रायपुर थाने को सूचना दी कि बालावाला क्षेत्र में भगवान दास मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बॉयज हॉस्टल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवक की पहचान संकेत मेहरा पुत्र अश्वनी मेहरा निवासी डी ब्लॉक रानी दुर्गावती वार्ड थाना गढ़ा, जबलपुर मध्य प्रदेश, उम्र 1

सरकार के पास अच्छा मौका रिवर्स पलायन कराने के लिए

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सोलर व पिरूल प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से लिया जाए। किसी भी एसडीएम के पास इनसे संबंधित फाईल एक सप्ताह से ज्यादा लम्बित नहीं रहनी चाहिए।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और सोलर व पिरूल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा और वही मुख्यमंत्री ने कहाकि जिलाधिकारी लगातार इसकी समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पिरूल प्रोजेक्ट में पिरूल एकत्रीकरण पर स्वयं सहायता समूहों को एक रूपया प्रति किलो वन विभाग और 1.5 रूपया (एक रूपया पचास पैसे) प्रति किलो विकासकर्ता द्वारा दिया जाता है। अब राज्य सरकार भी अतिरिक्त 1 रूपया प्रति किलो अर्थात 100 रूपए प्रति क्विंटल की राशि देगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में वास्तव में जरूरतमंदों और बेरोजगार को प्राथमिकता दी जाए। सभी विभागों में चल रही स्वरोजगार योजनाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ जोडा जाए। सोलर व पिरूल प्रोजेक्ट की आवश्यक प्रक्रियाएं समय से पूर

डेंगू नियंत्रण एवं बचाव पर निगम ने बनाई रणनीति

Image
 देहरादून–आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम स्तर पर नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत जलभराव आदि की समस्या के समाधान, डेंगू नियंत्रण एवं बचाव तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए महापौर की अध्यक्षता में आज शुक्रवार नगर निगम बोर्ड रूम में वार्ड सं0-51 से 100 तक के  पार्षदों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में नगर आयुक्त  एवं  मेयर के द्वारा पार्षदों का स्वागत करते हुए बोर्ड रूम में सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त विषयों पर विचार आ विमर्श करने का अनुरोध किया गया और अवगत कराया गया कि अभी से हम लोग इस ओर ध्यान देंगे तभी डेंगू का समाधान हो पायेगा तथा पार्षदों से निम्नानुसार सहयोग करने का अनुरोध किया गया सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में जहां गडढे हैं। और उनमें पानी जमा होता है, की सूची मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे ताकि उन गडढों को भरने, उनमें जमा पानी को निकालने अथवा उनमें नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा सकें।सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में लोगों को यह जागरूक करेंगे कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। घरों में रख