एम्स में पांच मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को पांच मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें से चार पेशेंट 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वार्ड के आईपीडी में भर्ती हैं। जबकि गाजियाबाद से एम्स में आए एक पेशेंट का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कि कोविड पॉजिटिव आया है। इन सभी के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पुंडरी खुर्द बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 31 वर्षीय महिला जो कि 9 जून को एम्स इमरजेंसी में लार ग्रंथि में ट्यूमर की शिकायत के कारण आई थी। जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, दूसरा मामला एक 18 वर्षीय युवक का है जो लक्ष्मीपुर, उधमसिंहनगर उत्तराखंड निवासी हैं। यह युवक 9 जून को एम्स इमरजेंसी में कैंसर की शिकायत लेकर आए ,जहां इनका कोविड सेंपल लेकर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था, इसी प्रकार पथरी, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति भी मूत्राशय के कैंसर की शिकायत लेकर व लीवर की बीमारी से ग्रसित...