Posts

Showing posts from September 12, 2018

कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर सह प्रभारी ने ली बैठक

Image
देहरादून– उत्तराखंड में  2019 के चुनाव की तैयारी को लेकर  कांग्रेस में मंथन  का दौर शुरू हो चुका है  इसी कड़ी में उत्तराखण्ड के सहप्रभारी राजेश धर्माणी का प्रथम बार दून पहुंचे और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की कैसे उत्तराखंड की पांचों सीटों पर काबिज होना है लोकसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर गए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह , जिलाध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा किया गया स्वागत।इसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला/शहर/महानगर अध्यक्षगणों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह व सहप्रभारी राजेश धर्माणी।बैठक में देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, हल्द्वानी राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष काशीपुर संदीप सहगल, नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पछवादून जिलाध्यक्ष संजय किशोर, परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ त्रिलोक सिंह महर, नरेंद्रनगर जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, टिहरी जिलाध्यक्ष सूरज राणा, ...

अभिभावकों का स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा निजी स्कूलों में छात्रों से शासकीय नियम विरूद्ध पाठ्य पुस्तकें मँगाने के विरोध में अभिभावकों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।विदित हो कि देहरादून में स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कई अन्य निजी स्कूलों द्वारा शासकीय आदेशों को ठेंगा दिखाते हुये छात्रों व अभिभावकों से एनसीईआरटी के अलावा अन्य बाहरी प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकें मँगवाई जा रही हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा स्पषटत: एनसीईआरटी की पुस्तकों की ही अनुमति दी गयी है। स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल व अन्य कुछ निजी स्कूलों की इस मनमानीपूर्ण रवैये के कारण अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रहा है। बुक शॉप वाले अभिभावकों से स्कूलों द्वारा बताई गयी पुस्तकों की मनमानी कीमत वसूल कर रहे हैं। एक सेट की कीमत आठ हजार रूपये तक ली जा रही है और खरीद का बिल भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण अभिभावकों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्यक्त है। पूर्व में आम आदमी पार्टी की देहरादून इकाई द्वारा इस संबंध में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व उप शिक्षा निदेशक, ...

निरीक्षण के बाद होगा शुरू डोबरा चाठी पुल का काम

Image
नई टिहरी - टिहरी जिले के  बहुचर्चित पुल  डोबरा चाठ़ी पुल का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी सोनिका ने निर्माणाधीन डोबरा चाठी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि सेे प्रोजेक्टर मैनेजर के एस असवाल एवं पी एण्ड आर कम्पनी के प्रोजक्टर डायरेक्टर से निर्माण कार्याें को गति दिये जाने के बावत विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की यूसियन इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों से पुल का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि निर्धारित कर निरीक्षण रिपोर्ट 16 सितम्बर तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाय। हांलाकि जिलाधिकारी द्वारा पुल निर्माण कार्य 20 जनवरी 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। किन्तु प्रोजेक्टर मेेैनेजर के एस असवाल द्वारा अवगत कराया गया कि पुल के ससपेण्डर का साॅकेट ज्वाईन्ट स्लीप होने के कारण चीफ इन्जीनियर जी एस पांगती द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिये गये हैं। जिस वजह से पुल निर्माण कार्य रोका गया है। के एस ...

गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत

Image
टिहरी– श्रीनगर से देहरादून जा रही टी यू वी का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे जो कि गंभीर अवस्था में मिले पुलिस को सूचना मिली कि सौड पानी से 3 किलोमीटर आगे तोता घाटी की तरफ एक वाहन खाई में गिर गया है इस सूचना पर थाना हाजा से थानाध्यक्ष देवप्रयाग मय फोर्स के व चौकी बछेली खाल से चौकी प्रभारी मय आपदा राहत फोर्स के घटना स्थल को रवाना होकर मोके पर पहुंचे तो वाहन नंबर UK 12 c 7799 टीयूवी 300 खाई में लगभग 200 मीटर नीचे गिरी हुई  थी जिसमें दो व्यक्ति चालक सुरेंद्र उनियाल  पुत्र सच्चिदानंद उनियाल निवासी ग्राम डांग थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 52 वर्ष व दूसरा व्यक्ति वीरेंद्र घिल्डियाल पुत्र अचितानन्द निवासी ग्राम खोला श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष गंभीर घायल अवस्था में थे,घायलों को पुलिस फोर्स की मदद से रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल Baaghi देवप्रयाग भिजवाया गया गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र घिल्डियाल की रास्ते में ही मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है व पंचायत नामा की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के...