Posts

Showing posts from February 9, 2020

ध्यान बदरी में यात्री विश्राम गृह का लोकार्पण

Image
जोशीमठ–पंच बदरियों में प्रसिद्ध ध्यान बदरी मंदिर उर्गम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण किया।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने एक भव्य समारोह में विश्राम गृह का लोकार्पण किया।सर्वप्रथम स्थानीय जनता ने मंदिर समिति अध्यक्ष एवं अधिकारियों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया। तत्पश्चात श्री  ध्यान बदरी मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ संपन्न हुआ। ध्यान बदरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी हुई। प्रसाद वितरित कर भंडारा आयोजित हुआ।इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि श्री ध्यान बदरी में  यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह की आवश्यकता महसूस हो रही थी। एक वर्ष के अंतर्गत यहां पर विश्राम गृह तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह से ध्यान बदरी मंदिर सहित  पंच केदार श्री कल्पेश्वर जी के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।  जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने ध्यान बदरी में विश्राम गृह निर्माण हेतु मंदिर समिति का आभार जताया। धर्माधिका...

उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एक कांस्य पदक जीता

Image
 भोपाल– भोपाल में12वी अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एवमं एक कांस्य पदक जीते, बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक रोमांचक डबल्स  मैच में एस डी आर एफ के आई जी संजय गुंज्याल एवमं सबइंस्पेक्टर महेश कंडवाल की जोड़ी ने बेहद रोमांचक मुकाबले के पहले सेट में  26-24 दूसरें सेट में 19-21और तीसरें व अंतिम सेट में 23-21अंक लेकर मिज़ोरम पुलिस के लालथमुएना और ज़ोसंगलियान की जोड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।  3 फरवरी से चल रहे आल इंडिया बेटमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को अंतिम दिन था। पूरे टूर्नामेंट में उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एवमं एक कांस्य पदक अपनी  झोली में डाला कर प्रदेश को गोरवान्तित किया। टूर्नामेंट के दौरान एक अन्य मुकाबले में महिला सिंगल्स में कांस्टेबल मेघना नेगी ने स्वर्ण एवम महिला डबल्स में मेघना और प्राची ने  रजत  पदक को उत्तराखंड पुलिस के नाम कर वाहवाही लूटी उत्तराखंड पुलिस का इस वर्ग में यह पहला पदक हैं। अधिकारी वर्ग डबल्स में भी संजय गुंज्याल और दिग्विजय परिहार ने कास्य पदक  हासिल किया।अखिल भ...