ध्यान बदरी में यात्री विश्राम गृह का लोकार्पण
जोशीमठ–पंच बदरियों में प्रसिद्ध ध्यान बदरी मंदिर उर्गम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण किया।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने एक भव्य समारोह में विश्राम गृह का लोकार्पण किया।सर्वप्रथम स्थानीय जनता ने मंदिर समिति अध्यक्ष एवं अधिकारियों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया। तत्पश्चात श्री ध्यान बदरी मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ संपन्न हुआ। ध्यान बदरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी हुई। प्रसाद वितरित कर भंडारा आयोजित हुआ।इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि श्री ध्यान बदरी में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह की आवश्यकता महसूस हो रही थी। एक वर्ष के अंतर्गत यहां पर विश्राम गृह तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह से ध्यान बदरी मंदिर सहित पंच केदार श्री कल्पेश्वर जी के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने ध्यान बदरी में विश्राम गृह निर्माण हेतु मंदिर समिति का आभार जताया। धर्माधिका...