Posts

Showing posts from March 6, 2021

हरीश रावत ने कंधें पर गैस का सिलेण्ड़र रखकर प्रदर्शन किया

Image
 देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज ड़ीजल और पेट्रोल के दामों लगातार वृद्धि व कमर तोड़ महंगाई के विरुद्ध अनोखे अंदाज में आटो रिक्शा को रस्सी बांधकर खीचते हुए प्रर्दशन किया। कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड़ से एक आटो रिक्शा में रस्सी बांध गांधी पार्क तक उपरोक्त रिक्शे को खीचते हुए हरदा ले गये। वही गांधी पार्क के बाहर सम्पन्न हुई सभा को कंधें पर गैस का सिलेण्ड़र रखकर सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन माह में जहॉ गैस सिलेण्ड़र का दाम ढ़ाई सौ रुपये तक बड़ा है वहीं पेट्रोल, ड़ीजल के दामों में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है तथा खद्य पदार्थो के दाम भी आसमान को छू रहे है पिछले छ वर्ष में केन्द्र सरकार ने अकेले पेट्रोलियम पदार्थो से इक्कीस लाख करोड़ रुपया अर्जीत किया है वो धन कहा चला गया किसी को मालूम नही है बड़ती बेरोजगारी चौपट होते उद्योग धन्धे से हमारी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। उन्होने कार्यकर्ताओं का आवहान किया कि जबतक ड़ीजल, पेट्रोल व गैस के दाम कम नही हो जाते तब तक हमें चैन से नही बैठना है और गांव-गांव तक जनता को जागरुक करने का काम भी हम सबको करना होगा, जनता क...