Posts

Showing posts from June 15, 2022

मंदिर में चोरी करने वाला रुपयों के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पंडित मनोज गोदियाल ने मंगलवार को थाने पर आकर तहरीर दी कि बलबीर रोड पर स्थित गौरी शंकर मंदिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय में दानपात्र से दान के करीब 3500 ₹ चुरा लिए हैं।जिस पर थाने में  मु0अ0सं0-155/22 धारा-380 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कर चोरी के खुलासे को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला ने टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की।जिस पर  14 जून 22 को रात में मुखबिर की सूचना पर क्रॉस रोड के पास से पुलिस टीम ने उस  चोरी में सम्मिलित अभियुक्त अजय कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम लाल अग्रवाल निवासी सदर बाजार चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा उससे दानपात्र से चोरी किए गए 3350 रुपए बरामद  किये।

गृह मंत्री के फेक लैटर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Image
  देहरादून – अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री  राधा रतूङी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।  गौरतलब है कि पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है। एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड मे सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) कार्यरत है । जिसका उदेश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एंव गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक एंव उचित  कार्यवाही करना। आज 15 जून 22 को सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) को  एक पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमें गृह मंत्री के लैटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था। इस पत्र की प्रथम दृष्टया जांच के उपरान्त  प्रतीत होता है की गृह मंत्री के पत्र का रुपांतरण कर इस प्रकार से समाज मे कानून व...

बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहें राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी पलट 15 घायल

Image
 ़ बद्रीनाथ - एसडीआरएफ टीम को चौकी लामबगड़ से सूचना मिली कि लामबगड़ बाजार में एक राजस्थान के यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया है। यह सूचना प्राप्त होने एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह वाहन संख्या RJ 14 TD 4681 में सवार 15 लोग बद्रीनाथ दर्शन करने के उपरान्त लौट रहें थे। लामबगड़ बाजार समीप वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्राइवर की सूझबूझ से उक्त वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराया गया। जिससे वाहन में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर पांडुकेश्वर अस्पताल पहुँचाया गया।घायलों के दिनेश पुत्र मेहर चंद्र उम्र 60 वर्ष।पुष्पा पत्नी दिनेश उम्र 58 वर्ष। अंकुश पुत्र दिनेश उम्र 35 वर्ष।रुचि पत्नी अंकुश उम्र 33 वर्ष। आरुष पुत्र अंकुश उम्र 05 वर्ष।प्रिशा पुत्री अंकुश उम्र 03 वर्ष।मनोज कुमार पु...