Posts

Showing posts from May 7, 2020

शराब की लाइन पुरुष,तो राशन की लाइन में महिला

Image
देहरादून–आराघर चौकी पर राशन लेने के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाएं चौकी पर और चौकी के मेनगेट से लाइन शुरू जो हुई वो लाइन सीएमआई अस्पताल से पहले तक पहुँची हुई थी । यानी जो लाइन पुलिस चौकी के मेन गेट से स्टार्ट हुई होते हुए चौकी के पीछे तक चली गई। जहां शराब की खरीद के लिए आदमियों की लाइन लगी थी। तो वहीं राशन की पाने के लिए महिलाओं की लाइन लगी! पुलिस को भी भीड़ कंट्रोल करने में छूटे पसीने सीओ तक लगे रहे व्यवस्था बनाने में लेकिन महिलाओं को नहीं थी चिंता भौतिक दूरी की बस चाहिए था तो राशन, राशन पाने के लिए दूर-दूर से लोग आरा घर चौकी पर पहुंचे थे। कुछ तो पटेल नगर तक के लोग पर्ची लेकर आ रखे थे। राशन के लिए जिन्हें पुलिस ने कहां कि राशन तो वहीं से मिलेंगा जहां की ये पर्ची हैं। लेकिन पका हुआ भोजन ले जाओ, कुछ लोग निराशा होकर वापस चले गए क्योंकि राशन सीमित था। और जनसमूह ज्यादा था राशन लेने वाले पुलिस ने कहा कि बाद में आना जब और राशन आएगा आज कम अन्नपूर्णा किट ही उपलब्ध है हमारे पास अब बाद में  किट उपलब्ध होगी तब बुला लिया जाएगा लेकिन अपना रजिस्टर में रजि...

घर में लगी आग फंसे व्यक्ति को पुलिस ने बाहर निकाला

Image
देहरादून–चौकी प्रभारी आराघर क्षेत्र में गश्त पर थे।इसी दौरान मॉडल कॉलोनी में एक घर से धुआ निकलता हुआ देख पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची घर का मुख्य गेट व दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस कर्मचारियों ने तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश किया तथा घर मे फंसे व्यक्ति वीरेंद्र सोनी पुत्र आर0पी0 सोनी नि0 79/6 मॉडल कॉलोनी, डालनवाला को बाहर निकाला गया तथा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।  फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान आर0पी0 सोनी का हैं। जो झाझरा में रहते है तथा उस मकान में उनका पुत्र वीरेंद्र सोनी अकेला रहता है।आर0पी0 सोनी को फोन के माध्यम से सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। जिसे उनके अनुरोध पर  स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।  आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

दून से बीस स्कूल की छात्राओं को सिलीगुड़ी को भेजा

Image
देहरादून – कोरोना काल में प्रदेश से बाहर रह रहे उत्तराखंड यों को सरकार समय-समय पर लेकर आ रही है तो वही देहरादून से भी 13 जनपद में लोगों को पहुंचा रही है इसी के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोगों को भी सरकार उनके राज्य तक पहुंचा रही है इसी कड़ी में उत्तराखंड से पश्चिम बंगाल प्रवासी रेस्कयू  अभियान में सम्मलित हुई एसडीआरएफ महिला जवान का लम्बा सफर किन्तु चेहरे की भाव बता रहे है कि महिला जवानों का दृढ़ निश्चय, ओर मानव सेवा का धेय्य।  कोविड-19 संकट में स्वयं से प्रथम राष्ट्र भावना और उत्तराखंड पुलिस के सेवा सुरक्षा मित्रता के संदेशों को ऊर्जा देती  महिला जवान रेखा नायक एवमं प्रीति मल एस डी आर एफ के अनेक  रेस्कयू अभियानों  का हिस्सा रही हैं। जहां  कांस्टेबल रेखा नायक वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में चयनित होकर वर्ष 2015 में एस डी आर एफ परिवार का हिस्सा बनी वहीं कांस्टेबल प्रीति मल  ने वर्ष 2015 में प्रशिक्षण प्राप्त कर  में उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं प्रारम्भ की एवमं सितम्बर वर्ष 2018 से एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस में सम्मलित  हुई है। आज दोनों ...