Posts

Showing posts from August 22, 2023

दल दल से इस प्रकार निकालते ग्रामीण

Image
  पौड़ी —वर्षा ऋतु के आरंभ से ही उत्तराखंड  में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही कोटद्वार-दुग्गड़ा राष्टीय राजमार्ग पर आमसोड़ के पास बादल फटने से मार्ग पर मलवा व बोल्डर आ गए है। जिससे आवाजाही पूर्णत बद हो गयी है।लेकिन जो इस मार्ग पर ग्रामीण फंसे हुए है, वो अपनी जान जोखिम में डालकर मलवे से गुजर कर अपने घरों को जाने को मजबूर हो रहे है।ऐसे में प्रशासन भी लाचार साबित हो रहा है। ओर पांचवें मील के पास मलवा आने से 33000 केवी का बिजली का पोल भी इस आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया.ओर जिस तरह के हालात इस समय कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग के है,इससे यही लगता है की मार्ग काफी लंबे समय के लिए बाधित रहेगा.जिससे पहाड़ी इलाको के जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा.

काशीपुर क्षेत्र में हुआ जलभराव 50 से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

Image
उधमसिंहनगर-  देर रात एस डी आर एफ  टीम को तहसीलदार, काशीपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत हिम्मतपुर में अतिवृष्टि के कारण अत्यधिक जलभराव हो गया है, जिसके कारण जलमग्न हुए मकानों में वहां निवासरत कई लोग फंसे हुए है।  यह सूचना मिलते ही पोस्ट रुद्रपुर से SI मनीष भाकुनी एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने  कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में ही मौके पर राहत और बचाव कार्य आरम्भ किया गया और अत्यंत विषम परिस्थितियों में जलमग्न हुए मकानों में फंसे लगभग 60 लोगों को राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू  कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, जिनके रहने की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुर में की गई है।

रजिस्ट्रार आफिस के अभिलेखों से छेडछाड करने वाले दो आरोपी पकड़े

Image
देहरादून – पीड़ित संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून व जिलाधिकारी ने गठित समिति की जांच रिपोर्ट 15 जुलाई  को अज्ञात अभियुक्त की मिलीभगत से धोखाधड़ी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के क्रमश: (विलेख सं0 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0: 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969 विलेख सं010802/10803) के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/47 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कर  एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया टीम द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी करते हुए रिंग रोड से सम्बन्धित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रौपर्टी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में इस फर्जीवाड़े में कई लोगों के नाम प्रकाश में आये गठित टीम द्वारा कई संदिग्धों के विभिन्न बैंक अकाउण्ट का भी अवलोकन किया गया, जिसमें करोड़ो रुपयों का लेन-दे