दल दल से इस प्रकार निकालते ग्रामीण
पौड़ी —वर्षा ऋतु के आरंभ से ही उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही कोटद्वार-दुग्गड़ा राष्टीय राजमार्ग पर आमसोड़ के पास बादल फटने से मार्ग पर मलवा व बोल्डर आ गए है। जिससे आवाजाही पूर्णत बद हो गयी है।लेकिन जो इस मार्ग पर ग्रामीण फंसे हुए है, वो अपनी जान जोखिम में डालकर मलवे से गुजर कर अपने घरों को जाने को मजबूर हो रहे है।ऐसे में प्रशासन भी लाचार साबित हो रहा है। ओर पांचवें मील के पास मलवा आने से 33000 केवी का बिजली का पोल भी इस आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया.ओर जिस तरह के हालात इस समय कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग के है,इससे यही लगता है की मार्ग काफी लंबे समय के लिए बाधित रहेगा.जिससे पहाड़ी इलाको के जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा.