Posts

Showing posts from March 25, 2019

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी ने नामांकन दाखिल किया

Image
पौड़ी-लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत  02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी  ने नामांकन दाखिल किया, निर्दलीय प्रत्याशी संतलाल, रामेन्द्र भण्डारी, भागवत प्रसाद लखेड़ा, दिलेन्द्र पाल सिंह, राकेश रतूड़ी, आनन्दमणी दत्त जोशी, विनोद प्रसाद नौटियाल के रूप में अपना नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को दाखिल किया। नामांकन के अन्तिम दिन आज कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि इससे पूर्व 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इस प्रकार 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सभी प्रत्याशियों के नामांकन की सूचना नामांकन कक्ष के बाहार सूचना पट पर चस्पा दी गई है। निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में रा.इ.का. नगर

गौ गंगा गोपालमणि के निर्दलीय ताल ठोकने से किसका होगा खेल खराब

Image
देहरादून–टिहरी  लोकसभा  क्षेत्र टिहरी,उत्तरकाशी और  देहरादून जिले की विभिन्न १४ विधानसभा  क्षेत्रों  से  मिलकर बना  है,जिनमें उत्तरकाशी की पुरोला,य़मुनोत्री,गंगोत्री विधानसभा हैं। टिहरी गढवाल की प्रतापनगर घनसाली धनौल्टी, देहरादून जिले की  चकराता, विकासनगर, सहस्पुर, कैंट, राजपुर रोड, मंसूरी और  रायपुर  विधानसभा आती हैं।  इस लोकसभा के प्रतिनिधित्व  की तो आजादी के बाद सर्वाधिक बार टिहरी  राज परिवार ही यहां से जीता रहा हैं।जिसमे 1952 कमलेंदू मती शाह, 1957, 62, 67 में मानवेंद्र शाह ,1971 में परिपूर्णानन्द  पैन्यूली, 1977, 80 में त्रेपन सिंह नेगी ,1984, 89में  ब्रहम दत्त ,फिर 19991से अपने  जीवन के आखिर  दिन तक यानी  2007 तक मानवेन्द्र शाह, फिर 2007 के उपचुनाव और 2009 में विजय बहुगुणा और 2012 के उपचुनाव, और 2014 से एक  बार  फिर राज परिवार से माला राज्यलक्ष्मी शाह हैं। 8 बार रहे सांसद मानवेन्द्र शाह की बहू हैं। आजाद  भारत  में  टिहरी  लोकसभा  को  क्रमाक एक पर  रखा  गया 2008 परिसीमन से पहले इस सीट की भौगोलिक स्थिति कुछ  इस तरह  थी। उत्तरकाशी की सभी  तीनो विधानसभा, टिहरी की सभी 6 विधानसभा ,दे