Posts

Showing posts from June 13, 2018

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन से जनसुनवाई रद्द

Image
उत्तरकाशी - जिला प्रशासन ने बुधवार  को आहूत  जखोल साकरी परियोजना की जनसुनवाई रद्द करनी पड़ी। सैकड़ों ग्रामीणों ने 3 घंटे तक जनसुनवाई मंच के सामने "जनसुनवाई रद्द करो , बांध कंपनी वापस जाओ" आदि नारे देते रहे।  आक्रोशित युवा महिलाओं ने लगातार डटे रहकर कंपनी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चालाकियों को नाकाम किया। प्रशासन की ओर से कोशिशें की गई कि लोग या तो शांति से बैठे या चले जाएं।जिलाधीश ने एक बार मंच से बिना माइक के जनसुनवाई रद्द करने की घोषणा भी की किंतु लोग जानते थे कि जब जनसुनवाई की अध्यक्षता अतिरिक्त जिलाधीश  कर रहे हैं तो उन्हें ही घोषणा करनी होगी कंपनी के लोगों को वहां से हटना चाहिए , मंच को हटाना चाहिए ।जिलाधिकारी को पर्यावरण आकलन अधिसूचना 14 सितंबर 2006" की प्रति दी गई और इस बात की कानूनी जरूरत बताई कि ये डी एम शाह मंच से घोषणा करें कि जनसुनवाई रद्द की गई तब ही जनसुनवाई रद्द मानी जायेगी। जिलाधीश को यह भी बताया गया कि 18 अक्टूबर 2006 को विष्णुगाड पीपलकोटी बांध की जनसुनवाई की अध्यक्ष निधि यादव , SDM चमोली ने, लोगों को जानकारी ना होने की आधार पर जनसुनवाई रद्द की थी

पनपतिया ट्रैक पर एक की मौत

Image
रुद्रप्रयाग-भारतीय रेलवे विभाग के इंजीनियर की मौत हो गई है, दिल्ली स्थित मुख्यालय को दी गई  प्राथमिक सूचना के आधार पर जिसमें कि उनके कुल 9 लोग जो कि बंगाल के निवासी हैं, इनके साथ 12 पोर्टर, 2 गाइड कुल 23 सदस्यीय टीम जो कि 5 जून 2018 से लामबगड़ (जनपद चमोली) खीरों नदी से पैदल ट्रैकिंग करते हुए पनपतिया (जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित) नामक ग्लेशियर में फंस गये हैं। कल11 जून को इनके एक साथी अरुण कुमार दास (सीनियर इंजीनियर उम्र 34 वर्ष) की मृत्यु हो गयी है। अन्य साथियों द्वारा इनके मृत शव सहित सजल सरोवर से आशिकी ताल तक ट्रैक किया गया है अन्य 19 सदस्य वहीं रुके हुए हैं तथा 2 ट्रैकर व 2 पोर्टर थाना ऊखीमठ पहुंचे। जिला पुलिस, स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन व रांसी गौंडार के स्थानीय युवकों की एक टीम गठित कर मदमहेश्वर के लिए रवाना की गई है। SDRF की टीम व अन्य सदस्यों को जनपद रुद्रप्रयाग में रेस्क्यू हेतु देहरादून से बुलाया गया है, जिनको  कल प्रातः सूर्य की पहली किरण के पडने से पूर्व रुद्रप्रयाग से हेलीकाप्टर से मदमहेश्वर के लिए ड्राप किया जायेगा। तत्पश्चात रेस्क्यू आपरेशन आरम्भ  कर आवश्यक कार्यव

आप का देह व्यापार संचालन के विरोध में विरोध-प्रदर्शन

Image
देहरादून. आम आदमी पार्टी द्वारा विकासनगर के होटल क्लासिक में होटल व्यवसायी द्वारा देह व्यापार रैकेट संचालन के विरोध में होटल के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया गया व तत्काल होटल को सीज करने की मांग की गई। पार्टी द्वारा प्रदर्शन को स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ के अपना समर्थन दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां ये सेक्स रैकेट काफी समय से संचालित किया जा रहा था।क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त करते हुये "आप" नेताओं को बताया कि उक्त होटल में लम्बे समय से अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई, परन्तु  राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण होटल मालिक पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती रही है बल्कि उल्टे शिकायतकर्ताओं को डराया-धमकाया जाता है। आम आदमी पार्टी ने माँग की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल होटल की आड़ में देह व्यापार का अनैतिक कार्य करने वाले व मामले का पर्दाफ़ाश करने वाले पत्रकार व क्षेत्रवासियों को जान से मारने की धमकी देने वाले होटल मालिक पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जाये। इस दौरान "आप" कार्यकर्ताओं द्वारा