Posts

Showing posts from January 1, 2020

15 ग्राम मार्फिन के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून–सहसपुर पुलिस के नेतृत्व में आगामी नव वर्ष 2020 के आगमन पर पुलिस टीमें बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियों समीर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम माजरी सभावाला, थाना सहसपुर ,जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष। शराफत पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम चान्चक, सहसपुर जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष को रामपुर चान्चक के पास से 08 ग्राम व 07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद माल की कीमत60,000/- रू0 (साठ हजार रू)।जिनके विरूद्ध थाना सहसपुर पर 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

सात मोड़ पर कार और डंपर के बीच टक्कर

Image
 ऋषिकेश–पहली जनवरी 2020 को कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश एवं चीता मोबाइल को सूचना दी गई कि सात मोड़ पर हुए एक्सीडेंट में गाड़ी UK07-DE-7171 और डंपर UK08-CA- 5494 के बीच टक्कर हुई। कार में फंसे घायलों को ऋषिकेश पुलिस द्वारा बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें घायल व्यक्ति गाड़ी में फंसे हुए है। सूचना मिलने पर तत्काल ऋषिकेश पुलिस एवं चीता मोबाइल घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी में फंसे दोनो घायलों को तत्काल बाहर निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। घायल व्यक्ति गणेश पुन पुत्र टाप बहादुर पुन, निवासी दूधली थाना डोईवाला देहरादून,राजेंद्र क्षेत्रीय पुत्र पदम बहादुर क्षेत्री निवासी दूधली थाना डोईवाला देहरादून,डंपर को मौके पर पुलिस ने कब्जे में लिया। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया हैं। घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चल रहा हैं।