Posts

Showing posts from January 17, 2022

एक किलो तीन ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर  रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के लिए प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी मसूरी पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना क्षेत्र   में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने को निर्देशित कर टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में  चौकी बिंदाल पुलिस द्वारा  गस्त दौरान   दून स्कूल गेट के सामने खाली मैदान से 01 व्यक्ति शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी इंद्रा कॉलोनी चक्खुवाला उम्र 24 वर्ष को 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैंट  में धारा  8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।