Posts

Showing posts from December 3, 2023

देवप्रयाग खाई में गिरी ट्रक-ट्राला चालक घायल

Image
टिहरी – जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी ने को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ट्रक-ट्राला (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था जिसमें ट्रक-ट्राला चालक ही मौजूद था। एस डी आर एफ टीम ने देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे हुए दीप चन्द पुत्र सुग्रीव गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकरनगर, थाना, जहांगीरगंज, उत्तरप्रदेश के रहने वाले को बाहर निकाला तथा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।    ।

मृग के कस्तूरी व दांतों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
चमोली – एसओजी प्रभारी ने मादक पदार्थो के तस्करों पर नकेल कसने के अतिरिक्त वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर सभी प्रभारियों द्वारा लगातार चैकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए संदिग्धों पर सर्तक नजर रखी जा रही है।   पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए आज रविवार को एसओजी चमोली व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भरत सिंह पुत्र पदम सिंह नि0 ग्राम प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली उम्र 36 वर्ष को कस्तूरी मृग (नर मस्क डियर) की कस्तूरी -1,वजन कुल 39.85 ग्राम,कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत -1,वजन कुल 4.22 ग्राम व अभियुक्त खीम सिंह पुत्र हयात सिंह दानू नि0 ग्राम प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली उम्र 36 वर्ष को कस्तूरी मृग (नर मस्क डियर) के कस्तूरी - 1, वजन कुल 40.27 ग्राम व कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत -1, वजन कुल 3.88 ग्राम के सा...

चोरी की बुलेट के साथ एक चोर को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून  – पीड़ित पिंटू मलिक पुत्र जयपाल सिंह म0नं0 -450, आरकेडिया ग्रान्ट चन्द्रबनी, मोहब्बेवाला, देहरादून  द्वारा अपनी मोटरसायकिल बुलेट के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में तहरीर दी की शानिवार को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 666/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना का खुलासे के लिए पुलिस टीम ने सार्थक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर  02 दिसम्बर की घटना में शामिल 01 अभियुक्त जावेद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम छतेला पोस्ट ऑफिस जसोई, थाना तितावी , जिला मुजफ्फरनगर, उम्र 28 वर्ष को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर UK07DB- 9464 के साथ गिरफ्तार किया गया।