Posts

Showing posts from June 1, 2018

अंधड़ से बस पर गिरा बिजली का पोल

Image
देहरादून-एक जून की शाम दून में आए तेज अंधड़ व बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को मिलती रही। जिसमें देहरादून के नगर क्षेत्र में थाना डालनवाला क्षेत्र में द्वारका स्टोर के पास,  आर टी ओ के पास थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पना पुल चौक के पास, नेहरू कालोनी क्षेत्र में स्कूटी के ऊपर पेड गिरने,  कोतवाली नगर क्षेत्र में बुद्धा चौक के पास,   थाना पटेलनगर क्षेत्र में एस जी आर आर  कालेज के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में  एम डी डी ए कालोनी के पास घर के ऊपर पोल गिरने , सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास ,  थाना कैंट क्षेत्र में मुख्यमत्री आवास व सब एरिया कैंटीन के पास पेड गिरने व इसके अतिरिक्त  देहात क्षेत्र में थाना सहसपुर क्षेत्र में सेलाकुई के पास पेड गिरने की सूचनायें पुलिस कंट्रोल रूम पर प्राप्त हुई।  पेड़ गिरने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक औजारों की मदद से उक्त स्थानों पर गिरे पेड़ो को काट कर हटाया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। तेज अंधड़ व बारिश की वजह

उपमहानिरीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

Image
देहरादून:पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा रेन्ज कार्यालय में दून पुलिस चौकी में तैनात कान्स0 सतीश मिश्रा एवं कान्स0 सते सिंह को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।2 मई को दून मेडिकल कालेज,देहरादून में उपचाराधीन सोनू के मृत होने पर उसके लिये एम्बूलेंस की व्यवस्था एवं मृत्तक सोनू को उसके गांव धामपुर, बिजनौर उ0प्र0 ले जाने हेतु धनराशि न होने के कारण उसके भाई पंकज द्रारा मदद की गुहार लगायी गयी,किसी से कोई मदद न मिलने पर काफी परेशान होने के कारण दून चौकी में तैनात कान्स0 सतीश एवं कान्स0 सते सिंह ने पंकज के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मृत्तक को उसके गांव धामपुर एम्बुलेंस से ले जाने व मृत्तक के दाह संस्कार हेतु धनराशि उसके भाई पंकज को उपलब्ध करायी गयी।