संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से नज़र
देहरादून–कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में सम्पूर्ण देश मे किये गए लॉक डाउन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों की सहायता से लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। शनिवार को पुलिस द्वारा आईटीडीए की ड्रोन टीम की सहायता से देहरादून के नगर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भीड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा नियमों का पालन न करने वाले लोगो को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई। इस दौरान नगर क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर क्षेत्र में लालपुल, संजय कालोनी, नई बस्ती, चमनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, पित्थूवाला, मेहुवाला, आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया पटेल नगर, ब्रम्हपुरी, शिमला बायपास, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में, थाना डालनवाला क्षेत्र में काली मन्दिर कालोनी, करणपुर, नालापानी चौक, सर्वे चौक, परेड ग्राउण्ड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्र में, थाना रायपुर क्षेत्र में आजाद नगर, भगत सिंह कॉलोनी, जैन प्लॉट, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक, नथुवावाल रोड, वाणी विहार आदि क्षेत्रों में ...