Posts

Showing posts from April 4, 2020

संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से नज़र

Image
देहरादून–कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव  के लिए वर्तमान में सम्पूर्ण देश मे किये गए लॉक डाउन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर  ड्रोन कैमरों की सहायता से लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।  शनिवार को पुलिस द्वारा आईटीडीए की ड्रोन टीम की सहायता से देहरादून के नगर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भीड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा नियमों का पालन न करने वाले लोगो को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई।   इस दौरान नगर क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर क्षेत्र में लालपुल, संजय कालोनी, नई बस्ती, चमनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, पित्थूवाला, मेहुवाला, आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया पटेल नगर, ब्रम्हपुरी, शिमला बायपास, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में, थाना डालनवाला क्षेत्र में काली मन्दिर कालोनी, करणपुर, नालापानी चौक, सर्वे चौक, परेड ग्राउण्ड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्र में, थाना रायपुर क्षेत्र में आजाद नगर, भगत सिंह कॉलोनी, जैन प्लॉट, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक, नथुवावाल रोड, वाणी विहार आदि क्षेत्रों में ...

पुलिसकर्मी पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों में पैदल ही गरीबों तक पहुँचा रहे हैं राशन

Image
घनसाली– पूरी दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा हैं। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश जहां लॉक डाउन हो गया हैं। पुलिस के हाथों में कानून व्यवस्था तो है ही साथ ही सामाजिक व्यवस्था भी हैं। जहां पुलिस सड़कों पर लोगों को  निकलने के लिए मना कर रही हैं। तो वही  कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे या भूखा ना रहे  इसके लिए भी  पुलिस सजगता से काम कर रही हैं। और अपने  उत्तराखंड आपदा के अनुभवों के हिसाब से इस महामारी का  मुकाबला कर रही हैं। तो वही  अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे  गरीबों के लिए भी  भोजन की व्यवस्था  पुलिस के कंधों पर ही हैं। ऐसा ही एक किस्सा टिहरी गढ़वाल के घनसाली में लॉक डाउन के बाद पहाड़ों के दुरस्त क्षेत्रों के गरीबों के लिए देवदूत बनी पुलिस कई किमी0 पैदल दूरी तय कर पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले गरीबों के घर घर जाकर घनसाली पुलिस के जवान पहुँचा रही है खाद्य सामग्री  लॉक डाउन होने के बाद पहाड़ से बाजारों तक नही पहुँच पा रहे हैं लोगों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस पहाड़ी रास्तों को पार कर पहुँच रही...

रिलीफ कैंप में रुके यात्रियों का हुआ मेडिकल चेकअप

Image
ऋषिकेश– रिलीफ कैंप में रुके हुए यात्रियों का एम्स अस्पताल ऋषिकेश के डॉक्टरों की सहायता से चेकअप करवाया गया कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लोगों को लॉक डाउन का पालन करवाने व रिलीफ कैंप में रुके हुए लोगों का मेडिकल चेकअप कराने के लिए पुलिस उप- महानिरीक्षक ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा आदेश पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से संपर्क कर रिलीफ कैंप में रुके हुए लोगों का मेडिकल चेकअप करवाने के लिए  निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज ऋषिकेश के सनराइज वेडिंग प्वाइंट निकट नटराज चौक पर, रिलीफ कैंप में रुके हुए करीब 40 लोगों का एम्स अस्पताल ऋषिकेश के डॉक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया है।जहां पुलिस द्वारा रिलीफ कैंप में रुके हुए यात्रियों को सोशल डिस्टेंस मैं खड़ा कर लाइन से प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।