Posts

Showing posts from February 5, 2023

नदी में डूबे दो बच्चे, तलाश में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

Image
एसडीआरएफ को  सूचना प्राप्त हुई कि दो बच्चे नदी में डूब गए है। जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम निरीक्षक मंजरी नेगी  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया। गौरतलब है कि धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना देवप्रयाग(पौड़ी गढ़वाल) के नीचे अलकनंदा नदी के  किनारे समय 16:00 बजे करीब 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम 17:00 बजे के आसपास घर वापस आ गए ,जिनके द्वारा काफी देर बाद बताया गया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष अभिषेक पुत्र हीरालाल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जोकि नदी के पास खेल रहे थे खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया जिस को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे किनारे आगे की ओर चले गया और जब वह काफी आगे निकल गया तो हम वहां से डर कर भाग गए। जिसके बाद उन दोनों का पता नहीं चल पाया! उक्त घटना पर एस डी आर एफ श्रीनगर  द्वारा देर रात तक  सर्च ऑपरेशन चलाया गया ,परन्तु कुछ पता नही लग पाया। आज ...

सतपुली में टोयोटा कार खाई में गिरी चार घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल –तहसीलदार सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि तहसील सतपुली क्षेत्रान्तर्गत अमूठा गांव में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। रेस्क्यू  के लिए टीम की आवश्यकता है। सूचना पर HC आशीष तोपाल रेस्क्यू टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।    टोयोटा, UK07 FG 2810 में एक पुरुष, एक महिला व 02 बच्चे सवार थे, जोकि श्रीनगर से लैंसडौन की ओर जा रहे थे। एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घायलों में  इंदर दत्त पुत्र  सोहन लाल, नीलम रतूड़ी, आरव, 11 वर्ष,आदित्य, 07 वर्ष, टिहरी गढ़वाल के निवासी है।

बलत्कार का फरार आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

Image
 देहरादून –पीड़िता ने रायपुर थाने में तहरीर दी कि वह मयूर विहार क्षेत्र में एक फ्लैट में घर का काम करती थी. उसी फ्लैट के मालिक के कुत्ते को घुमाने का काम एक अन्य व्यक्ति करता था। जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे जानकारी मिली कि वह व्यक्ति शादीशुदा है। मैंने उससे मिलने से मना कर दिया लेकिन मना करने पर भी उसने मेरे साथ किसी न किसी बहाने अलग अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। वह 2 माह की गर्भवती है।   व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहती हूं। घटना की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 65/23 धारा  376/323/506/भादवी मैं अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मोनिका के सुपुर्द की गई।अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार  निवासी मकान नंबर 213 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड को  ऋषि नगर चौक सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया