Posts

Showing posts from May 29, 2018

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के प्रति सरकार गम्भीर -चौहान

Image
देहरादून-महा नगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के दाम पर चिंता व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि पिछले सोलह दिन से पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी हो रही है । घरेलू गैस के दाम 800/ रुपये के पार हो गया है ।इससे यही प्रतीत होता है कि केंद्र की भाजपा सरकार घड़ियाली आंसू बहा रही है ।उसको जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नही ।खाद्य पदार्थो के दामो में निरन्तर वृद्धि जारी है पिछले चार सालों में दाम तिगुने हो गए है ।सरकारी राशन की दुकानों में खाद्यान्न के दामो बढ़ोतरी एवम चीनी मिट्टी के तेल में कटौती कर दी गई है और भाजपा के नेता मंत्री सत्ता के नशे में मस्त है ।   उन्होंने जनता के हितों से कोई सरोकार नही केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मस्त है ।उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र के चार साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है उन्हें तो पश्चाताप करना चाहिए ।महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर चीखे मारने वाली भाजपा  सत्ता प्राप्ति के बाद ये सब भूल गयी है और लगातार महंगाई बढ़ रही है ।पेट्रोल डीजल के दामो में भी सरकार का कोई नियंत्रण नही है ।आज पूरा देश  प्रधानमंत्री नर

फोन के जरिए फंसाता था लड़कियां को

Image
देहरादून-   थाना सहसपुर पर  एक व्यक्ति ने सूचना अंकित कराई की उसकी पुत्री कु0 पूजा उम्र 14 वर्ष (काल्पनिक नाम) जो गुरुराम राय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढती है। जिसको फरवरी 18 में एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने धीरे धीरे इनकी पुत्री से बात करना शुरू कर दिया और बहला फुसलाने लगा और इस पर दबाब बनाकर 24 मई 18 को मुरादाबाद बुलाया जिस पर इनकी लड़की मुरादाबाद चली गई फिर वह इनकी लड़की को मुरादाबाद  होटल में ले गया और उसके साथ वहां जोर जबरदस्ती से बलात्कार कर अगले दिन 25 मई  को डरा धमकाकर ये कहते हुए की अगर यह सब किसी को बताया तो तुम्हे जान सर मरवा दूंगा।  25 मई  की शाम को जब इनकी बेटी डरी सहमी घर वापस आई तो बहुत पूंछने पर इसने अपनी माँ को सारी बात बताई। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 235/2018 धारा 376/506 भादवि एवम 3/4 पोस्को एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश किया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  एवम क्षेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण थाना थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में एक पुलि