Posts

Showing posts from October 3, 2017

सस्ता खाद्यान्न योजना में 600 करोड़ का घोटाला

Image
देहरादून -   भ्रष्टाचार पर त्रिवेंद्र सरकार के कड़े प्रहार के फलस्वरूप पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए गरीबों के सस्ता खाद्यान्न योजना में एसआईटी की प्रारंभिक जांच में करीब 600 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले में कई स्तर पर गंभीर अनियमितताओं के साथ ही गड़बडियां भी पाई गई हैं। सरकार ने इस मामले में आरएफसी कुमाऊं विष्णु सिंह धानिक को बर्खास्त कर जांच रिपोर्ट के हर बिंदु की गहराई से जांच के निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति को दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घोटाले में चाहे जितना भी बड़ा अधिकारी या नेता शामिल होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पहाड़ में भेजे जाने वाले सस्ता खाद्यान्न में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने 2 अगस्त, 2017 को एसआईटी से जांच के निर्देश दिए थे। इस पर 4 अगस्त को योजना के तहत चावल मिलर्स से क्रय किए गए चावल वितरण में हुई अनियमितताएं की जांच के लिए जिलाधिकारी उधमसिंह नगर की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई।

अपना ऑक्सीजन बैंक व हरित शवदाह गृह का निर्माण करे--चिदानन्द सरस्वती

Image
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, जल संसाधन और गंगा सफाई केन्द्रीय राज्य मंत्री  सत्यपाल सिंह  की दिल्ली में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा के साथ वाटर करिकुलम ( पाठ्यक्रम ) को शामिल करना, मिड डे फ्रूट योजना, स्कूलों में जितने बच्चे उतने पेड, गंगा के तटों पर छायादार एवं औषधियुक्त पौधों का रोपण, हरित शवदाह गृह का निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।स्वामी ने चिदानन्द सरस्वती कहा कि बच्चों को बचपन से ही जल, पेड़ एवं ऑक्सीजन के महत्व के विषय में जानकारी देना चाहिये ताकि वे इनके महत्व को समझे उन्हे बताये कि शरीर के विभिन्न अंग मस्तिष्क, लीवर और किडनी को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली तो उनके क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। उन्होने कहा कि हमारे शरीर में 90 प्रतिशत ऊर्जा ऑक्सीजन से आती है और 10 प्रतिशत भोजन से प्राप्त होती है। स्वस्थ शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत होना चाहिये अगर 96 प्रतिशत से कम हुआ तो अनेक बीमारीयों का सामना करना पड़़ता है। स

सचिवालय कूच कर रहे ग्राम प्रधान गिरफ्तार

Image
देहरादून--चार सूत्रीय मांगों लेकर सीएम आवास कूच कर रहे ग्राम प्रधानों से जहां पुलिस की तीखी नोंक झोंक हुई,  वहीं दूसरी ओर आगे बढ़ने की जिद्द पर आड़े बेरिकेटिंग पार कर रहे ग्राम प्रधानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया और पुलिस लाईन ले जाया गया। गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़े हुये थे। जिसके चलते मानदेय बढ़ाने, राज्यवित्त वापस दिये जाने, निकायों में शामिल की गई ग्राम पंचायतों को फिर से बाहल किये जाने और पंचायती राज ऐक्ट लागू किये जाने की मांग को लेकर धरने स्थिल पर बैठे थे, कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधानों ने अपने इसी विरोध प्रदर्शन के चलते भीख मांग कर उसका ड्राफ्ट सरकार को भेजा था। आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून जिले सहित प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान परेड ग्राउंड एकत्र हुये और उन्होने सीएम आवास कूच किया। अपनी मांगों की मांग करते हुये और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते ग्राम प्रधान हाथीबढ़कला के पास पहुंचे, जहाँ पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने उन्हें बैरिकेटिग लगा

फरार चल रही हनीप्रीत इंसा को एसआई टी ने किया गिरफ्तार

Image
जेल में बंद सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुयी बेटी हनीप्रीत इंसां को आज हरियाणा पुलिस ने जीरकपुर पटियाला रोड़ से हनीप्रीत के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को 38 दिनों से हनीप्रीत की तलाश थी।  एस आई टी के ए एस पी मुकेश मल्होत्रा ने गिरफ्तार किया। हनीप्रीत को कल तक अदालत में पेश किया जायेगा।इससे पहले एक टीवी चैनल से बातचीत में हनीप्रीत ने कहा था कि पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपों को लेकर वह आहतहैं।  हनीप्रीत 38 दिन से अधिक समय से फरार थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चैनल से हनीप्रीत ने कहा कि उनके ‘पापा’ निर्दोष हैं और 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराये जाने के कारण वह ‘अवसाद’ में चली गयी थीं।प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत ने कहाकि वह राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुयी हिंसा की घटनाओं में कम से कम 41 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हिंसा की इन घटनाओं के सिलसिले में ‘वांछित’ 43 लोगों की, हरियाणा पुलिस की सूची में हनीप्रीत ने आरोपों को नकारा हरियाणा पुलिस ने पहले हनीप्रीत (36) के खिलाफ लुकआउट नोटिस और बाद में गिरफ्तारी वा

सपनों के आशियाने पर चली जेसीबी

Image
मसूरी-- तथाकथित मसूरी में सचिन तेंदुलकर के बंगले पर चली जेसीबी सुबह से ही पुलिस प्रशासन के साथ भारी मात्रा में मजदूरों ने घर में घुसकर जेसीबी से मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू की बांग्ला वैसे तो सचिन के नाम नहीं हैं!लेकिन यह उनके बिजनेस पार्टनर संजय नारंग  ने सचिन तेंदुलकर के लिए ही तैयार करवाया था  सपनों के घर को  तैयार करवाने में काफी समय लगा था  लेकिन  कोर्ट के आदेश के बाद  आज  इस मकान को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं! लेकिन ये बेनामी संपत्ति सचिन तेंदुलकर की बताई जाती हैं! अब अगर यह बंगला सचिन तेंदुलकर का नहीं है तो क्यों इतना लाव लश्कर के साथ पुलिस प्रशासन इस बंगले को तोड़ने के लिए पहुंची है और गेट पर इतने सचिन के समर्थक खड़े हैं जिन्हें पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है उनको  गेट पर ही रोक रखा है कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ ऐसा है जो सचिन से जुड़ा हैं!