Posts

Showing posts from November 19, 2018

नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप करने वाले गिरफ्तार

Image
सहसपुर – एक व्यक्ति ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जाँच  शुरू की गई इस पर  दून के आईएसबीटी  से अपहरणकर्ता अभियुक्त रविन्द्र उर्फ लक्की के कब्जे से लड़की को बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की  एवम अभियुक्त रविन्द्र को अंतर्गत धारा 363/366/376 भादवि एवम 5/6 पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पीड़िता से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये की अब से लगभग डेढ़ माह पूर्व पीड़िता के साथ आदित्य सकलानी नामक लड़के ने दोस्ती करनी चाही लेकिन पीड़िता द्वारा उससे दोस्ती करने के लिए मना कर दिया तो वह इस बात से बहुत नाराज हो गया और एक दिन सांय को पीड़िता जब अपने घर से सामान लेने बाजार जा रही थी तो रास्ते मे मौका देखकर अपने अन्य 03 साथी अभिनव. जोगिंदर एवम राहुल राणा के साथ मिलकर कार में पीड़िता का अपहरण कर एक बन्द पड़ी फैक्ट्री के अंदर ले जाकर चारो ने बारी बारी पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया और अपने मोबाइल से कुछ फोटो आ...