सौ रूपये का ई चालान कटाकर दिलाराम चौक पर हुआ शुभारम्भ
देहरादून –दून में ई - चालान मशीन के द्वारा चालान प्रक्रिया का प्रथम चालान चालानकर्ता अधिकारी निरीक्षक सीपीयू प्रदीप कुमार द्वारा वाहन संख्या यू0के0 07 डीएन 6215 वाहन चालक अरूण कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी 41 कांवली देहरादून का बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाने पर नियमानुसार 100/- रूपये का नगद ई चालान कटाकर दिलाराम चौक पर शुभारम्भ हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी द्वारा जनपद देहरादून को पुलिस मुख्यालय से 136 ई चालान मशीन प्राप्त हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता को ई-चालान के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि ई-चालान मशीन के माध्यम से पुलिस द्वारा चालान करते वक्त पार्दशिता बनी रहेगी एवं जनता को कैश-लेश सुविधा भी उपलब्ध होगी। चालान मशीन द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालक के विरूध चालान किये जाने पर उक्त चालान का डेटा व उल्लंघन कर्ता के डी.एल का डेटा सीधे एन.आई.सी सर्वर पर सेव हो जायेगा।जिसके द्वारा किसी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी द्वारा कितने चालान किये गये हैं। इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। एवं जिस व...