Posts

Showing posts from February 27, 2022

जंगल में रास्ता भटके ट्रैकर्स, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Image
 टिहरी -  रविवार को पुलिस चौकी ब्यासी, जनपद टिहरी गढ़वाल ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि शिवपुरी के ऊपर 03 ट्रैकर्स फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में  तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि 03 ट्रैकर्स होटल से ट्रैकिंग करने के लिए रात को शिव पूरी से ऊपर पहाड़ी पर ट्रैकिंग करते हुए गए थे,  जो जंगल में रास्ता भटक गए।जिसमे से 02 बमुश्किल रास्ता खोजते हुए  नीचे आ गए थे,परन्तु एक ट्रैकर मार्ग से विचलित होकर भटक गया था।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।  लगभग 06 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत उस ट्रैकर पर्व गर्ग पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ उम्र 23 वर्ष को ढूंढ़ लिया। वह ट्रेकर चलने में असमर्थ था। एसडीआरएफ टीम ने पिग्गी बैग मेथड अपनाकर  लम्बे  व कठिन मार्ग पर घायल ट्रेकर को पीठ पर उठा  घने जंगल से रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया।

राज्यपाल ने साइक्लॉथन गंगोत्री से गंगासागर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
 देहरादून –  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ जल संसाधन सौंपना प्रत्येक भारतीय का पवित्र कर्तव्य तथा नैतिक जिम्मेदारी है।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को राजभवन से अतुल्य गंगा साइक्लॉथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अतुल्य गंगा साइक्लॉथन 2022 गंगा नदी के पुनर्जीवीकरण का अभियान है। इस अभियान के तहत ले ज आलोक क्लेर के नेतृत्व में 1000  भूतपूर्व सैनिक उत्तराखण्ड के गंगोत्री से गंगासागर, बंगाल की खाड़ी तक साइकिल यात्रा के माध्यम से गंगा की स्वच्छता और पुनर्जीवीकरण के संदेश जन-जन तक पहुंचाएगे। यह साइक्लिंग महाअभियान 02 मार्च 22 से 02 अप्रैल 22 तक चलेगा।  उल्लेखनीय है कि इन साहसी और जोशीले भूतपूर्व सैनिकों ने अपने जीवन के अगले 11 वर्ष देशभर की सूखती और प्रदूषित नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए समर्पित कर दिए हैं। इन भूतपूर्व सैनिकों ने अतुल्य गंगा ट्रस्ट के माध्यम से गंगा नदी से इस महाअभियान का शुभारम्भ रविवार को राजभवन से किया।  महाअभियान से जुड़े भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए राज्यप...