Posts

Showing posts from May 8, 2020

सात दिनों मैं 8978 लोगों को दून से विभिन्न जनपदों को भेजा

Image
देहरादून–लॉकडाउन के मध्य नजर विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखण्ड के प्रवासी तथा उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को  गढ़वाल मण्डल के  नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक यातायात ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर से उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में बसों के माध्यम से लोगों को गृह जनपदों में शोसल डिस्टेंसिंग के साथ रवाना किया जा रहा है।यह प्रक्रिया प्रभावी रूप से  02/मई/20 से शुरू की गई हैं। जिसमें प्रतिदिन बाहरी राज्यों तथा देहरादून से उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में भारत सरकार और राज्य सरकार के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार स्क्रीनिंग कर के ही लोगों को भेजने की कार्यवाही की जा रही ।इस कार्यवाही के क्रम में आज गैर प्रान्त से आये 159 लोगों को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में 06 बसों के माध्यम क्रमशः उत्तरकाशी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली तथा नैनीताल के लिए रवाना किया गया । इसी क्रम में जनपद चमोली के देहरादून में फंसे 981 लोगों को 40 बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद के लिए भिजवाया गया । गढ़वाल मंडल के नोडल अधिकारी प्रका...

खाई में गिरा डम्पर चालक हुआ घायल

Image
रुद्रप्रयाग– पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कर उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया चौकी फाटा थाना गुप्तकाशी को सूचना मिली की एक डम्पर डोलिया देवी के पास नीचे खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल फाटा चौकी इंचार्ज  सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार पुलिस टीम और आपदा उपकरण के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचे। डम्पर मुख्य एनएच मार्ग से लगभग 50 -60 मीटर नीचे पेड़ों के माध्यम व नदी से लगभग 500 मीटर पर लटका हुआ था। डम्पर संख्या UK 15 CA 0023 के चालक जो कि ट्रक में बेहोशी की हालत में था। चालक को बमुश्किल रेस्क्यू कर कर्मचारी व आपदा उपकरणों के माध्यम से घायल तेजपाल सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम दुगड्डा,कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 45 वर्ष को निकाल कर उपचार के लिए तुरंत ही प्राइवेट वाहन के माध्यम से गुप्तकाशी अस्पताल भिजवाया गया।             

शराब ठेके के मैनेजर ,सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज

Image
रानीपोखरी–रानीपोखरी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके मैं नियुक्त मैनेजर एवं सेल्समैन द्वारा लॉकडाउन के नियमों, सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने पर थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। ठेके पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी की गई है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस सूचना पर थाना रानीपोखरी  से मौके पर पुलिस भेजी गई तो देखा गया ठेके में नियुक्त सेल्समैन, मैनेजर द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी भी प्रकार का सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पालन नहीं किया जा रहा था। शारीरिक दूरी का पालन ना होने पर संक्रमण फैलने का खतरा था।  ठेके पर नियुक्त मैनेजर संजय जयसवाल एवं सेल्समैन नीरज राजपूत के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर धारा 188/269/270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 व धारा 3 The epedimic disease  act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।