किधर गिरा मैक्स पर पहाड़ से पत्थर , पांच घायल छः की तलाश
टिहरी- रविवार सुबह पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि की रेती ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर की मैक्स जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहीं थीं। जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण तथा पोस्ट ब्यासी से एस आई नीरज चौहान रेस्क्यू टीमें व आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को घटनास्थल पर पहुँची। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे, प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष, आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष,प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष,रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार ,हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष पांचों घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस ...