Posts

Showing posts from July 8, 2023

किधर गिरा मैक्स पर पहाड़ से पत्थर , पांच घायल छः की तलाश

Image
 टिहरी- रविवार सुबह  पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि की रेती ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर की मैक्स जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहीं थीं। जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण तथा पोस्ट ब्यासी से  एस आई नीरज चौहान रेस्क्यू टीमें  व आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को घटनास्थल पर पहुँची। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे, प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए  बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष, आकाश पुत्र तेज सिंह  उम्र 22 वर्ष,प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष,रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार ,हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष पांचों घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस ...

पढ़िए ऐसे किया करते थे लोगों से ऑनलाइन ठगी

Image
देहरादून – सुदीप सिंह शाखा प्रबंधक केनरा बैंक चकराता रोड नं पुलिस चौकी बिंदाल पर सूचना दी कि उनके बैंक में खाताधारक शुभम कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी चक्कू वाला कोतवाली नगर देहरादून के खाते में 17 मई 23 से 23 जून 23 तक कुल 38,23000 रुपए और इसी तरह शिवम निवासी  के खाते में 31 मई 23 से  30 जून 23 तक कुल 19,06985 रुपए का लेन-देन हुआ है,जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तथा उनके द्वारा इस संबंध में बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराई गयी। जिस पर चौकी बिंदाल पर नियुक्त उप निरीक्षक विनयता चौहान  ने दोनों संदिग्ध खातों की जांच की गई एवं दोनों खाताधारकों शुभम और शिवम से इन खातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके बताया गया कि उनके उक्त दोनो खाते सूरज उर्फ गुरमीत निवासी लुधियाना नाम के व्यक्ति द्वारा चकराता रोड स्थित बैंक में खुलवाए गये थे, जिनमें एसएमएस अलर्ट नंबर उसने अपना अंकित कराया तथा उसके एक अन्य साथी आशीष निवासी लुधियाना द्वारा इस काम में उसकी मदद की गयी। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना कैण्ट पर  धारा 420 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत  किया गया ।  पुलिस टीम ने 7 जुलाई 23 की र...