पिस्टल दिखाकर गाड़ी लूटने वाले दो शातिर लूटेरों पकड़े
10.08.23 पीड़ित राकेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह नि0 राघव विहार प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि वादी का भाई राजेश जब 07 अगस्त को रात 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मो0सा0 सं0 UK07FF.7202 अपाचे ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई । प्रेमनगर थाने ने टीमें बनाकर क्षेत्र में हुई लूट के खुलासे के लिए अलग अलग 04 टीमें बनाई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आने जाने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज देखा जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गांव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम ने शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज देखे जिससे संदिग्ध व्यक्तियों का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर गए। पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गो के 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धों का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रद...