Posts

Showing posts from August 19, 2023

पिस्टल दिखाकर गाड़ी लूटने वाले दो शातिर लूटेरों पकड़े

Image
10.08.23 पीड़ित राकेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह नि0 राघव विहार प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि वादी का भाई राजेश जब 07 अगस्त को रात 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मो0सा0 सं0 UK07FF.7202 अपाचे ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई ।  प्रेमनगर थाने ने टीमें बनाकर क्षेत्र में हुई  लूट के खुलासे के लिए अलग अलग 04 टीमें बनाई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आने जाने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज देखा  जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गांव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम ने शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज देखे जिससे संदिग्ध व्यक्तियों का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर गए। पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गो के 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धों का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रद...

यहां पिकअप गिरी खाई में एक की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी-  पुलिस चौकी भटवाड़ी ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया की भटवाड़ी क्षेत्र में स्वारीगाड के पास एक पिकअप गाड़ी नम्बर UK 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गई जिसमें रेस्क्यू करने  के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम ASI त्रिभुवन सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल  के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि इस गाड़ी में 02 लोग सवार थे जो भटवाड़ी से गंगनानी की ओर जा रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति नवनीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, 32 वर्ष घायलावस्था में स्वयं ही बाहर निकल आया था जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी जिसमें देखा कि दूसरा व्यक्ति वाहन के अन्दर ही फंसा हुआ था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए मृतक मोहन सिंह 48 पुत्र नारायण सिंह के शव को वाहन से बाहर निकाला व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक लाकर जिल...