Posts

Showing posts from July 28, 2020

एसडीआरएफ टीम ने डॉग सकॉर्ड की मदद से शव की सर्चिंग

Image
पिथौरागढ़–एस डी आर एफ टीम ने लगभग एक सफ्ताह से लगातार रेस्कयू कार्य जारी हैं। भारी वर्षा से अनेक गावों में भूस्खलन की घटनाओं में एस डी आर एफ टीम  रेस्कयू कार्य मे लगी हुई हैं।पूर्व में शेराघाट गेला, टाँगा, धामी गाँव के पश्चात आज टीम द्वारा मोरी, ओर जारा जिबली में  मलवे के घरों में भर जाने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य किया गया 20  जुलाई  को टाँगा जनपद पिथौरागढ़ में  अनेक स्थानों में अतिवृष्टि एवम भूमि कटाव से  जन हानि  एवमं पशु हानि  की सूचना पर टीम एस डी आर एफ एसआई राजेश जोशी के हमराह तोला,तांगा जो रवाना हुई। जहां पर  11 ग्रामीणों के लापता होने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य आरंभ किया गया, घटना की गम्भीरता को देखते हुए सेनानायक तृप्ति भट्ट  द्वारा अस्कोट, कपकोट एवम सरियापानी से भी एस डी आर एफ टीमों को तत्काल रवाना किया , साथ ही एस डी आर एफ वाहिनी से डॉग स्क्वार्ड टीम को भी टाँगा भेजा गया मंगलवार तक टीम ने 10 शवों को बरामद कर लिया है,और अभी सर्चिंग जारी है। धामी गांव 27 जुलाई को पिथौरागढ़  स्थित धामी गांव में  लगातार हो रही भारी बारिश ...

कोविड मरीज की मौत व दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हरिद्वार निवासी एक 80 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की सोमवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि मोहल्ला तिल्ला, मंगलौर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय पुरुष को बीती 16 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि हाईपरटेंशन, हृदय रोग व किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गली नंबर 9 गंगानगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को बीते चार दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था।जिसका सेंपल लिया गया था इसके बाद से वह होम आइसो...

एम्स में एयर एंबुलेंस की ट्रॉयल लेंडिंग सफल

Image
 ऋषिकेश-–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में एयर एंबुलेंस सेवा की ट्रॉयल लेंडिंग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा। जिससे आईडीपीएल,जौलीग्रांट आदि स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली आपदाएं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीररूप से घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को लेंड कर घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था।जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने व उपचार में विलंब होता था, जिससे मरीजों खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था।               ...