एसडीआरएफ टीम ने डॉग सकॉर्ड की मदद से शव की सर्चिंग
पिथौरागढ़–एस डी आर एफ टीम ने लगभग एक सफ्ताह से लगातार रेस्कयू कार्य जारी हैं। भारी वर्षा से अनेक गावों में भूस्खलन की घटनाओं में एस डी आर एफ टीम रेस्कयू कार्य मे लगी हुई हैं।पूर्व में शेराघाट गेला, टाँगा, धामी गाँव के पश्चात आज टीम द्वारा मोरी, ओर जारा जिबली में मलवे के घरों में भर जाने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य किया गया 20 जुलाई को टाँगा जनपद पिथौरागढ़ में अनेक स्थानों में अतिवृष्टि एवम भूमि कटाव से जन हानि एवमं पशु हानि की सूचना पर टीम एस डी आर एफ एसआई राजेश जोशी के हमराह तोला,तांगा जो रवाना हुई। जहां पर 11 ग्रामीणों के लापता होने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य आरंभ किया गया, घटना की गम्भीरता को देखते हुए सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा अस्कोट, कपकोट एवम सरियापानी से भी एस डी आर एफ टीमों को तत्काल रवाना किया , साथ ही एस डी आर एफ वाहिनी से डॉग स्क्वार्ड टीम को भी टाँगा भेजा गया मंगलवार तक टीम ने 10 शवों को बरामद कर लिया है,और अभी सर्चिंग जारी है। धामी गांव 27 जुलाई को पिथौरागढ़ स्थित धामी गांव में लगातार हो रही भारी बारिश ...