Posts

Showing posts from September 21, 2020

छात्र-छात्राओं को वर्चुअल पढाई के लिए स्मार्ट फोन दिये

Image
  चमोली – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बद्रीनारायण की पूजा अर्चना करते हुए राज्य एवं देश की खुशहाली की कामना की। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल मौर्य बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की स्तुति की। इस दौरान उनके पति प्रदीप कुमार मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल ने अपने पति के साथ ब्रहमकपाल पहुंचकर अपने पित्रो का पिंडदान किया।  मंदिर से लौटते समय राज्यपाल ने साकेत तिराहे पर स्थित दुकानों से पारम्परिक पूजा सामग्री की खरीदारी की। इसके बाद बद्रीनाथ बस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मे जनपद चमोली के कक्षा 9 से 12 तक के आर्थिक तौर पर कमजोर एवं मेधावी 70 छात्र-छात्राओं को वर्चुअल पढाई के लिए जिओ4जी स्मार्ट फोन वितरित किए। राज्यपाल  मौर्य ने कहा कि देश दुनिया को जल्द कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने के लिए मैने भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना की है। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि इस कोविड संकट के दौर मे गरीब एवं मेधावी बच्चों को ऑनलाइन पढाई करने...

नाबालिग से बलात्कार व गर्भपात कराने वाला आरोप गिरफ्तार

Image
देहरादून – पटेल नगर थाने में चार दिन पहले वादिनी प्रियंका रानी संरक्षिका प्रभु श्रीराम ट्रस्ट द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 321/20 धारा 376/506 आईपीसी वा 5/6 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक अनीता बिष्ट द्वारा की गई दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त कादिल वर्ष 2019 से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। जिस पर वर्ष 2019 में पीड़िता गर्भ से होने के कारण महिला अभियुक्ता तूलिका बरकोटी द्वारा उसे गर्भपात की दवाई खिलाई गई, जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया था।  अभियोग में धारा 313/323/ 120 बी व 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आज सोमवार 21 सितम्बर को अभियुक्त  कादिल उम्र 19 वर्ष पुत्र उमर हसन निवासी मनु गंज 83b थाना कोतवाली नगर  व अभियुक्त तूलिका बुडकोटी  उम्र 26 वर्ष पुत्री मनोज कुमार बुडकोटी निवासी दून विहार जखन निकट अंजली डेरी थाना राजपुर को ISBT के पास से गिरफ्तार किया गया हैं।    

सेब से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा दो घायल

Image
विकासनगर–पुरोला से सेब से भरा पिकअप वाहन सेब लेकर नीचे शहर की मंडी में सेब बेचने के लिए निकला था कि हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से नीचे गिरी गया हैं।सोमवार को थाना विकासनगर को सूचना मिली सेब से भरा पिकअप वाहन हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से 100 नीचे गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना की गई,  पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जुडो पिकअप नंबर UK 07CB4286 में घायल चालक दीपक राणा पुत्र विजेंदर निवासी रामगढ़ नंबर व परिचालक रूप सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 45 निवासी नेट नेटवार्ड पुरोला को 108 के माध्य्म से उपचार को सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। वाहन नदी में हैं।जिसको निकलने का प्रयास किया जा रहा है।