Posts

Showing posts from October, 2022

कोटि ढलानी जंगल में पांच ट्रैकर ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके

Image
 देहरादून- कल देर रात डी सी आर देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है। इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। तत्पश्चात पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए सकुशल थाना सहसपुर पहुँचाया गया। यश चौधरी सन ऑफ नरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर।   तरुणा तोमर सन ऑफ  सहदेव सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर। सूरज सिंह सन ऑफ संतोष सिंह उम्र 20 वर्ष बोखरा स्टील सिटी झारखंड, प्रवीण सिंह सन ऑफ जसपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली,      अंकिता सन ऑफ जसपाल उम्र 20 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली

सर्वदलीय बैठक हुई चर्चा विधानसभा सत्र गैरसैंण हो या देहरादून में

Image
देहरादून –  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर दलीय नेताओं की बैठक आहूत की गई इस दौरान आगामी सत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर सभी दलों के नेताओं के बीच चर्चा वार्ता हुई।  बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मौ शहजाद एवं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे‌।           बैठक में आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण अथवा देहरादून में आहुत किए जाने संबंधित विषय पर बातचीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान आने वाले सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी।            पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्

इन दस वीरांगनाओं को मिलेगा नंदा देवी वीरता सम्मान

Image
देहरादून – इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है| जिनके नाम की घोषणा आज चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की।नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन 1 नवम्बर को  विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला  समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा हैं। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है।इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान,पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा, धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली, तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल शामिल हैं।चयन समिति में अध्यक्ष -ऋतु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष विधान सभा,सदस्य- तरुण विजय, पूर्व सांसद अध्यक्ष श्री नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति

उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को  पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन द्वारा भी सहयोग दिया गया।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है।  स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोग

निम बीच मे दिल्ली निवासी दो युवक डूबे

Image
 ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये 02 युवक निम बीच पर राफ्टिंग के उपरांत नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से  एस डी आर एफ टीम तत्काल मय राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  एस डी आर एफ टीम ने निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया है। युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। डूबे हुए युवकों में वंश कौशल पुत्र अनिल शर्मा उम्र 26 ,प्रशांत विहार दिल्ली, कुमार गौरव उम्र - 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली।

हाईप्रोफाइल डकैती में फरार चल रहे दो और इनामी डकैत गिरफ्तार

Image
 देहरादून – कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर 15 अक्टूबर 22 के दिन हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0 -371/22 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 8,70,300/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्टस , 01 कार स्विफ्ट डिजायर, 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद किए जा चुके हैं। तथा जांच के दौराने मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 120बी/34/412 भादवि की बढोत्तरी की गयी।अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। डकैती के  अभियोग में शेष वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी में लगी पुलिस टीमों ने 28- अक्टूबर 22 को मुखबिर की सूचना के आधार पर  इनामी अभियुक्त नावेद व वसीम को समय 20ः15 बजे आशारोड़ी देहरादून के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में लूटी हुयी रकम 3,24,000/रूपये, 25 चांदी के सिक्के, 01 गले का हार,

केदारनाथ पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची

Image
 उखीमठ – भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी  चल विग्रह डोली प्रथम पड़ाव  रामपुर से कल 28 अक्टूबर को  द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची गयी‌ थी। आज देवडोली ने प्रात:9 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से  उखीमठ को प्रस्थान किया।बीते 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए।  इसी दिन  शाम को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली  प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंची थी।कल  28 अक्टूबर शाम  को देवडोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच गयी थी  आज प्रात: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी  डोली ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से  श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रस्थान किया दोपहर बाद देवडोली मराठा रेजीमेंट के बैंड के भक्तिमय धुनों के साथ  उखीमठ पहुंची।  इसी के साथ इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा का औपचारिक समापन हो गया है।संपूर्ण यात्रा मार्ग पर देवडोली का भब्य स्वागत हुआ।उखीमठ के श्रद्धालुओं ने भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भब्य स्वागत किया। आज 29 अक्टूबर को भगवान की पंचमुखी डोली  पंचकेदार श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के अवसर पर पंचगाई तीर्थपुरोहितों ने भब्य सा

रविवार को सुबह ये देखकर निकले घर से

Image
देहरादून – रविवार को पुलिस मैराथन दौड़ 10 व 21 किमी की है जो पुलिस लाइन से शुरू होगी। रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर पुलिस ने जो रुट डायवर्जन दिया है निम्न प्रकार से है पुलिस लाईन – आराघर टी  जंक्शन – आराघर चौक – द्वारिका स्टोर – सर्वे चौक – यूकेलिप्टस चौक – दिलाराम चौक – ग्रेट वैल्यू (10 km U turn) कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn)से वापस पुलिस लाईन इसी रुट पर । रिस्पना से ईसी रोड़,प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जायेगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर,सहारनपुर चौक,घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं । धर्मपुर चौक,अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा । सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा । एमकेपी,बुद्धा चौक,मनोज क्लीनिक,रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा ।  राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे ।   आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे । कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।  इन्द्रबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कै

विभिन्न महिला समूहों ने यात्रा के दौरान करीब 48 लाख रुपए का किया कारोबार

Image
रुद्रप्रयाग –कोरोनाकाल के बाद पटरी पर लौटी श्री केदारनाथ धाम यात्रा इस बार जिले के लिए कई सौगात दे गई। यात्रा से सीधे तौर पर जुड़े लोग दो सालों से सुचारु यात्रा का इंतजार कर रहे थे।जिले में संचालित महिला समूहों के लिए भी यह यात्रा सुखद साबित हुई, कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष महिला समूहों के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिली। केदारनाथ यात्रा से जुडे़ विभिन्न महिला समूहों ने इस वर्ष करीब 48 लाख रुपए का व्यापार किया।जिले में महिलाएं बाबा केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद तैयार करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर रेस्तरां, कैफे संचालित करने के साथ ही अन्य उत्पाद बेचकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बाबा केदारनाथ में दुनियाभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद एवं बाबा केदारनाथ के सोविनियर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय शहद, हर्बल धूप समेत कई उत्पाद महिलाएं तैयार कर यात्रियों को उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए सरस रेस्तरां एवं हिलांस कैफे भी यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे हैं।

श्री केदारनाथ धाम शीतकाल के लिए हुए कपाट बंद, पंद्रह लाख इकसठ हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन

Image
केदारनाथ – आज भैया दूज के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार  प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये है। इस अवसर पर ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने।प्रात: तीन बजे केदारनाथ मंदिर खुल गया चार बजे से कपाट बंद करने की  समाधि पूजन प्रक्रिया शुरू हो गयी।  पुजारी टी गंगाधर लिंग ने भगवान केदारनाथ के  स्यंभू ज्योर्तिलिंग को श्रृंगार रूप से समाधि रूप दिया गया ज्योर्तिलिंग को  बाघंबर, भृंगराज फूल,भस्म, स्थानीय शुष्क फूलों- पत्तों, आदि से ढ़क दिया गया।इसके साथ ही  भकुंट भैरव नाथ के आव्हान के साथ ही गर्भगृह तथा मुख्य द्वार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया गया। इसके साथ ही पूरब द्वार को भी सीलबंद किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों का आभार जताया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो रही है।तथा केदारनाथ धाम में भी रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे।इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपत्नी गोवर्धन पूजा की

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपत्नी मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंडवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है। भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है।प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते मुख्यमंत्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि  वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं।

ईगास के दिन राजकीय अवकाश –मुख्यमंत्री धामी

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय अवकाश की घोषणा की है। यह दूसरा मौक़ा होगा जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व ईगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया हो। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ईगास बग्वाल पर राजकीय अवकाश की घोषणा की गई  थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे, ये हमारा उद्देश्य है।  ट्वीट द्वारा यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला। लोकपर्व 'इगास' हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको । हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।"

मुख्यमंत्री ने अनाथ व बेसहारा बच्चों के साथ मनाई दीपावली

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बद्रीपुर, देहरादून में 'अपना घर ' बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर सभी बच्चे काफी उत्साहित थे। मुख्यमंत्री ने  'अपना घर' में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं  एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने  इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की स्मृतियां ताज़ी हुई हैं।  सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।इस अवसर पर विधायक  बृज भूषण गैरोला एवं  सुरेश गड़िया भी उपस्थित थे।

बेसहारा लोगो के साथ मनाता हूँ दीपावली:वृक्षमित्र डॉ सोनी

Image
 देहरादून:– गरीबी व ग्रामीण परिवेश में जिसका जीवन बिता हो उसके बार त्योहारों मनाने के तरीके भी अलग होते हैं हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की जिन्होंने अपनी दीपावली खुले आसमान के नीचे अपने रातो को बिताने वाले व कूड़ा बीनने, भीख मांग कर अपना जीवन चलाने वालो के साथ मनाया। डॉ सोनी ने आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे रह रहे परिवारों को खील, बतासे व फल देकर दीपावली त्योहार मनाया।     पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं यह जीवन प्रकृति ने मानव सेवा के लिए इस पृथ्वी में भेजा है उसी के तहत में यह कार्य करता हूँ मेरे माता पिता इस धरा में हमें छोड़कर इस प्रकृत में बिलीन हो गये है उन जन्मदाता की हिस्से की जो में उन्हें दीपावली पर देता था उसे मैं उन बेसहारा व निराशीतो को देता हूं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक होती हैं ताकि मेरे माता स्व कुंती देवी पिता स्व मोहन राम की आत्मा को शांति मिल सके इस लिए मैं अपनी दीपावली व बार त्योहार को कभी वृद्धाआश्रम कभी गावँ के गरीब परिवारों व इस बार कूड़ा बीनने, भीख मांगने वालों के साथ मनाई इस प्रकार के कार

ऋतु खंडूड़ी ने बनाई ऐपण में मां लक्ष्मी के चरण पादुक

Image
देहरादून – धनतेरस पर्व पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर ऐपण कला के जरिए मां लक्ष्मी के चरण एवं कई सुंदर कलाकृतियां बनाकर दीपावली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आव्हान किया कि इस दीपावली उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए घर के आंगन और दहलीज को सुंदर व आकर्षण बनाने के लिए ऐपण कला का प्रयोग जरूर करें।         इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे रीति रिवाज एवं परंपराओं में शुभ अवसरों पर ऐपण बनाने से घर में खुशहाली व सुख- समृद्धि आती है। इसी कारण उत्तराखंड में मांगलिक अवसरों पर इसका खास महत्व रहता है। इस लोककला का जीवित रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने पूरे आवास पर गेरू (लाल मिट्टी) से जगह लीपकर उस पर चावल के आटे में पानी मिलाकर सफेद लकीरें डाली एवं विभिन्न कलाकृतियां बनाई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में स

केदारनाथ रोपवे बनने पर श्रद्धालुओं की होगी सुगम यात्रा –प्रधानमंत्री

Image
चमोली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की।  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर  पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। 1267 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 9.7 किमी. के इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी।  गौरीकुंड से श्री केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं, इस रोपवे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों क

कांग्रेस ने भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री गौतम का पुतला फूंक

Image
देहरादून –प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा के आह्वान पर देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम का पुतला दहन किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेसजन प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए जहां से महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में भाजपा महामंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त गौतम का पुतला दहन किया। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि दुष्यन्त गौतम ने अपनी अभद्र टिप्पणी से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चरित्र हनन किया है अपितु मातृशक्ति का अपमान करने के साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता की धार्मिक भावनाएं आहत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम की कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं महिल

मंत्री के भाई के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा चार डकैत गिरफ्तार

Image
 देहरादून–शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून सूचना दी गई कि दोपहर समय करीब 12.00 बजे 06 अज्ञात लोगों ने वादी के घर में घुसकर, चाकू व तमन्चा दिखाकर वादी की पत्नी व वादी के घर पर काम करने वाली 02 नौकरानियों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर रखे जेवरात व नकदी लूट ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 371/2022 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात 06 अभियुक्त पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश साह द्वारा ग्रहण की गयी।     दिन दहाडे आबादी क्षेत्र के पास हुई उक्त घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी गढवाल रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।  मौके पर ही फारेन्सिक टीम, डॉग स्कवॉड तथा एसओजी टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि डकैती की इस घटना में प्रत्यक्ष या  अप्रत्यक्ष रूप से कोई ऐसा व्यक्ति संलिप्त रहा है, जिसे वादी के घर के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी थी

मुख्यमंत्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम किया कार्यों का निरीक्षण

Image
 चमोली –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

केदारघाटी में हैलीकॉप्टर की आवाजाही रोकी

Image
देहरादून – सी रविशंकर, सीईओ यूकाडा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि सुबह 11:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। केदारनाथ गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इनमे 3 यात्री गुजरात के, एक यात्री मुंबई, 2 यात्री कर्नाटक के हैलीकॉप्टर में मौजूद थे। वही पायलट अनिल सिंह महाराष्ट्र के थे। फिहलाल केदारघाटी में हैलीकॉप्टर की आवाजाही रोकी गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए है। आपको बता दें कि केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का है। केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी के पास चट्टान से टकराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ और लगातार हो रही बारिश और फॉग भी बड़ा कारण रहा है। आर्यन ग्रुप का जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका रूट भी अलग है। यूकाडा के सीईओ  सी रविशंकर ने बताया कि 9 एविएशन कंपनी चारधाम के लिए उड़ान भरती हैं। एक घंटे में 6 हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर उड़ती हैं। सी रविशंकर ने बताया की

केदार घाटी में हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर हुआ क्रेश सात लोगों की मौत

Image
रुद्रप्रयाग– केदारनाथ से बड़ी खबर गरुड़ चट्टी के पास हई दुर्घटना, पायलट समेत 6 लोगों की मौत, आर्यन कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर,मौसम खराब होना बताया जा रहा है दुर्घटना का कारण, एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। इस हेलीकाप्टर में 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेली में सवार व्यक्तियों में पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेमकुमार, काला, पायलट अनिल सिंह थे।

UP पुलिस फर्जी खुलासे करती है – ACS राधा रतूङी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का अजीबोगरीब बयान बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मीडियाकर्मियों की गलत रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार तो वही यूपी पुलिस को लेकर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी खुलासा करती है और निर्दोष लोगों को फंसाती है। उत्तराखंड पुलिस निर्दोष को नहीं पकड़ती है जबकि यूपी पुलिस निर्दोष को पकड़कर फर्जी खुलासा करती है। उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर कहा कि किसी भी घटना के संबंध में किसी निर्दोष व्यक्ति को दोषी नहीं बनाया जाता है उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की तर्ज पर निर्दोष व्यक्तियों को दोषी  करार कर उनपर कार्यवाही करना गलत है। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी उत्तराखंड में लगातार हो रहे क्राइम की वारदात के मद्देनजर मीडिया से मुखातिब हुई थी।राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राज्य के DGP की बैठक मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलों के एसएसपी को पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करने के सख्त निर्देश दिए- राधा रतूड़ी कानून व्यवस्था ब

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव उत्तराखण्ड में डाले 209 वोट

देहरादून –पूरे देश के साथ ही आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश  कांग्रेस   कमेटी (पीसीसी) के निर्वाचित सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी (पीआरओ) जी.सी. चन्द्रशेखर, सांसद, ए.पी.आर.ओ. मनोज भारद्वाज, ए.पी.आर.ओ. जयशंकर पाठक एवं डीआरओ देहरादून  धर्मेन्द्र सोलंकी तथा एडीआरओ हर्ष बंसल द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित उत्तराखण्ड प्रदेश के 223 प्रदेश प्रतिनिधियों (पी.सी.सी. सदस्यों) में से 197 ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय,

राजभवन में विभिन्न देशों में कार्यरत भारत के सात राजदूतों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Image
देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से सोमवार को राजभवन में विभिन्न देशों में कार्यरत भारत के 07 राजदूतों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल और राजदूतों के मध्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्यपाल ने राजदूतों से कहा कि जिन देशों में वेकार्य कर रहे हैं। वहां के विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिस उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के साथ साझा की जाये। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं उन्हें अनुभव के आदान-प्रदान हेतु इन देशों में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किये जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं को भी इन देशों में अनुभव प्राप्त करने के लिए भ्रमण के सुझाव दिये।              राज्यपाल ने राजदूतों से आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस और तकनीक के क्षेत्र में साझा सहयोग की अपेक्षा की। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल कंज्युमरिज्म से जोड़ने में सहयोग का भी अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में योग, आयुर्वेद, मर्म, चिकित्सा और आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में असीमित संभावनाएं है।

धोखे से एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले 02 शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून – एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधडी किये जाने की घटनाओं की गम्भीरता के  अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। पुराने एटीएम ठगों का सत्यापन की कार्यवाही कर घटनास्थल के आस पास लगे करीब 42 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों केे फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये। घटनास्थल से रुट के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर अज्ञात अभियुक्त  द्वारा घटना में नीले रंग की एक बलेनो कार सं0 यूके-07-एफए-8029 का उपयोग किया जाना प्रकाश में आया।  16 अक्टूबर 22 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानो रोड स्टेडियम तिराहा के पास से अभियुक्त सुनील मेहरा पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम धौड़गी पो0 बडियार थाना देवप्रयाग जिला टि0ग0 हाल निवासी नियर प्रेम भट्टा कैलाश रोड पित्थुवाला थाना पटेलनगर दे0दून,  उम्र 25 वर्ष, सौहार्द उर्फ मुन्ना पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम लेढी तहसील व थाना छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 29 वर्ष को मय वाहन सं0 यूके-07- एफए-8029 बलेनो कार नीला रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे

तकनीकी छात्र-छात्राओं का सीएम आवास तक महारैली

Image
 देहरादून – सिंचाई विभाग के 228 जेई  सिविल के पदों को गतिमान संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में जोड़ने के लिए समस्त तकनीकी छात्र-छात्राओं ने आज सीएम आवास तक महारैली का आयोजन किया। विदित हो कि उक्त पदों के लिए अभ्यर्थी 26 सितंबर 22 से गांधी पार्क के सामने धरना प्रदर्शन में आमरण अनशन कर रहे थे। जिसे  2 अक्टूबर से अमरीश कुमार ने अनशन शुरू किया जिसे 5 अक्टूबर को पुलिस ने जबरन तुड़वा दिया व विरोध करने पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत सभी अभ्यार्थियों को जबरन पुलिस लाइन ले जाया गया। जिससे खिन्न अभ्यार्थियों ने पुलिस लाइन में ही धरना  दिया शाम को युवाओं से झूठा वादा कर उन्हें परेड ग्राउंड छोड़ दिया गया परंतु वह पुलिस ने फिर से धमकियां देनी शुरू कर दी। एकता बिहार भेजा भेज दिया गया।  अक्षय कुमार में अनशन जारी रखा 7 अक्टूबर को अमरीश की तेरे बिगड़ने के बाद के कारण ने अस्पताल में भर्ती कराया गया 11 अक्टूबर को बेरोजगारों को पकोड़े तने से भी रोका गया यही अक्षय कुमार अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मनवर सिंह चौहान ने आमरण अनशन गर्म कर दिया मन

सरकार ने खनन माफिया के दबाव में नई खनन नीति बनाई–कांग्रेस अध्यक्ष माहरा

Image
 देहरादून –   कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि  उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा खनन नियमावली के अंतर्गत निजी नाप भूमि पर चुगान की अनुमति देने से संबंधित नीतिगत अधिसूचना को रद्द करने से स्पष्ट होता है कि सरकार ने खनन माफिया के दबाव में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नई खनन नीति बनाई है। 50 हजार रूपये के इनामी जफर की खोज में आई उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या की जाती है। काशीपुर के कुण्डेश्वरी में शूटरों द्वारा खनन व्यवसायी पूर्व प्रधान मेहर सिंह की हत्या। इससे पूर्व खनन माफिया द्वारा रूड़की में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की डंपर सेकुचल कर हत्या। डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे द्वारा मुरादाबाद मण्डल के पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में कुण्डा प्रकरण में उत्तराखण्ड राज्य पुलिस को विश्वास में नहीं लेने की बात कही जाती है। अब उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें इस मामले में एक दूसरे की पीठ खुजाती दिख रही हैं। इसी प्रकार अंकिता हत्याकाण्ड में भाजपा नेता के रिसोर्ट पर बुलडोजर फिरा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ

Image
 देहरादून – केन्द्रीय शिक्षा मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में इसका शुभारम्भ किया गया है। बाल वाटिका से प्रारम्भिक शिक्षा में उत्तराखण्ड ने ही इसकी सबसे पहले शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड विद्वानों की भूमि है। इस देवभूमि से नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभी अनेक विचार आयेंगे। अब प्रयास करने होंगे कि आने वाले समय में शत प्रतिशत बच्चे बाल वाटिकाओं में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश एवं समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है। राष्ट्रीय

स्कूल के बाहर नहीं होंगे गाड़ी खड़ी,स्कूल के अंदर ही होगी गाड़ी की पार्किंग

Image
 देहरादून–दून नगर क्षेत्र यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है तथा वीआईपी भ्रमण का प्रमुख मार्ग भी है। अधिकांश स्कूलों के नगर क्षेत्र में स्थित होने से प्रायः स्कूलों के खुलने व छूटने के समय पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ जाने से यातायात का सुचारू संचालन सदैव यातायात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस सम्बन्ध में शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूलों की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के सम्बन्ध में परिचर्चा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आज शहर के समस्त स्कूल प्रशासन के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।  गोष्टी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून वे गोष्ठी में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य / प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए समस्त स्कूल प्रशासन को यातायात में अपना अपेक्षित सहयोग दिये जाने तथा स्कूल की बस / वैन तथा अभिभावकों के वाहनों को शत – प्रतिशत स्कूल परिसर में ही पार्क किये जाने की अपील की गयी। साथ ही स्कूल में आने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों के आने व जाने के लिए अलग-अलग गेटों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए स

मुख्यमत्री धामी ने कहना की विधि सम्मत क़ानून अपना काम करेगा

Image
 देहरादून -उधमसिंहनगर जिलें के कुंडा क्षेत्र में यूपी के ईनामी बदमाश जफर की फायरिंग के दौरान महिला की मौत हो गई थी।फायरिंग के मामले में यूपी व उत्तराखंड पुलिस आमने सामने है। और एक दूसरे के खिलाफ मुकदमेबाजी शुरु कर दी है। इस मामले पर मुख्यमत्री धामी का कहना है विधि सम्मत कानून अपना काम करेगा। कि कानून के दायरे में न्याय संगत तरीके से ही काम होगा किसी के साथ अन्याय नही होगा ये निर्देश अफसरों को दे दिये गये है। 

केदारनाथ धाम में जल्द बनेगा रोपवे

Image
 देहरादून - केदारनाथ धाम में जल्द बनेगा रोपवे, रोपवे बनने से हो जाएगी यात्रा आसान लगभग 30 मिनट में यात्री पहुंचेंगे केदारधाम। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में चेयर कार के लिए परमिशन मिलने के बारे में जानकारी दी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता केदार सिंह फोनिया का हुआ निधन

Image
देहरादून – बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गहरा शोक व्यक्त किया है|विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिवार तथा समर्थकों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।    विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पार्टी संगठन एवं राज्य के विकास में केदार सिंह फोनिया जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा वे एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किए जायेंगे।

पेंशनरों कैसे बचें साइबर ठगी से देखिए वीडियो

Image
 देहरादून – मुख्य मुख्य कोषागार अधिकारी बीपी पांडे ने कहा कि पेंशनरों को कोषागार से किसी भी प्रकार का फोन कॉल नहीं आता है इसलिए पेंशनरों को साइबर ठगी से बचने चाहिए। इसी विषय पर उन्होंने पेंशनरों को किसी भी प्रकार की साइबर ठगी से बचने के लिए कई सुझाव दिए देखिए और सुनिए इस वीडियो में क्या-क्या कहा है उन्होंने।

बदरीनाथ के दर्शन किये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने

Image
चमोली –  रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के चैंयरमैन मुकेश अंबानी ने आज भगवान बदरीविशाल किये। भगवान केदारनाथ  के दर्शन को पहुंचे‌।प्रात: 9.30 बजे भगवान बदरीविशाल के  दर्शन किये। वेदपाठ गीता पाठ पूजा में शामिल हुए। मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने  तुलसी माला अंग वस्त्र से उनका अभिनंदन किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके पश्चात मुकेश अंबानी ने  बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भेंट की। इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया  5 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति को प्रदान की गई धनराशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, धर्मशालाओं व संस्कृत विद्यालयों के संरक्षण व संवर्धन में मदद मिलेगी।मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अंबानी परिवार की श्री बदरीविशाल एवं श्री केदारनाथ भगवान के प्रति अगाध आस्था है सन‌ 2015 से  प्रतिवर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ

लेमन ट्री होटल के स्टाफ की कार खाई में गिरी तीन हुए घायल

Image
ऋषिकेश – बुधवार की देर रात एस डी आर एफ टीम ढालवाला को  थाना मुनिकीरेती से सूचना मिली कि तपोवन लेमन ट्री  होटल के पास एक कार (औरा) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। एस डी आर एफ टीम तुरंत ही रेसक्यू उपकरणों के साथ रात के  घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में  उतरी व घायलों तक पहुंच बनाई। एक घायल को पैदलव , (जिस पर मामूली चोट है) व दो अन्य को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया, दोनों गंभीर अवस्था मे है। सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया।गौरतलब है कि तीनो व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ मनीष बोहरा पुत्र  मदन बोहरा उम्र 24 पिथौरागढ़ , होटल में एच आर के पद पर है। दुसरे सुमन चौहान पुत्र अब्बल सिंह उम्र 33, किरानु उत्तरकाशी , एस बी एन के पद पर हैं। तीसरा राजेश पुत्र लक्ष्मी चंद जखमोला  उम्र  29 , शिवाजी नगर ऋषिकेश जो की  होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई व सौभाग्य से  कार नदी के पास जाक

धामी की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त यह है कैबिनेट के निर्णय

Image
 देहरादून –परिवहन विभाग के अन्तर्गत राज्य सड़क सुरक्षा कोष में परिवर्तन किया गया है, पहले कम्पाउडिंग फीस का 25 प्रतिशत प्रतिवर्ष राज्य सड़क सुरक्षा कोष में जाता था जिसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है।परिवहन विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख किया गया।उत्तराखण्ड सूचना प्रौघोगिकी (परिवहन विभाग में इलैक्ट्रानिक दाखिल, सृजित एवं जारी करने का यूजर चार्ज) नियमावली 2022 में संशोधन किया गया, पहले इलैक्ट्रानिक रिकार्ड के लिए 20 रूपये लिया जाता था जिसे बढ़ाकर 50 रूपये किया गया। विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में 01 कर्मचारी को सातवां वेतन देने का निर्णय लिया गया।वन निगम का वार्षिक लेखा परिक्षा रिर्पोट को विधानसभा पटल पर रखा जायेगा।आवास विभाग के अन्तर्गत लैंड यूज में परिवर्तन के अन्तर्गत पैट्रोल पम्प के विषय में उच्चीकरण शुल्क, कमर्शियल रूप में लिया जायेगा।उत्तराखण्ड विश एवं कब्जा विक्रय नियमावली 2022 का प्रख्यापन किया गया।न्याय विभाग के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को सिविल जज एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सीनियर सिविल जज के रूप में पदनाम परिवर्तित