जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
देहरादून–पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के मध्य 20 फरवरी, 2019 को, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली में अगले 10 वर्षों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। समझौता ज्ञापन पर सिद्धांत दास, वन महानिदेशक और विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली और डॉ. मुरली चंद्रशेखरन, वाइस प्रोवोस्ट (अंतर्राष्ट्रीय), यूबीसी, कनाडा द्वारा हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, भारतीय वन्यजीव संस्थान, भारतीय वन सर्वेक्षण वन शिक्षा निदेशालय अपर महानिदेशक (एफसी); अपर महानिदेशक फैसल बेग, निदेशक, यूबीसी इंडिया लाइजन ऑफिस; जोर्मा नेउवोनेन, निदेशक, विशेष परियोजनाएं, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया का वानिकी संकाय, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय...