Posts

Showing posts from October 28, 2023

भगवान बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस सुब्रमणियन

Image
चमोली –लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस  सुब्रमणियन  ने आज सपरिवार भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ के दर्शन किये उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन को पहुंचे। लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस  सुब्रमणियन ने यात्रियों के बीच ही दर्शन किये।इस दौरान किसी भी तरह यात्रियों को दर्शन करने से नहीं रोका गया।लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान  रविवार प्रात: साढ़े आठ बजे प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे   जहां बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की दर्शन पूजा-अर्चना तत्पश्चात पूर्वाह्न साढ़े दस बजे लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान ने केदारनाथ से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे।बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए।इसके पश्चात थल सेना प्रमुख बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मिले तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर  गढ़वाल स्काट सीओ कर्नल तरूण सुंदरियाल प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी,...

चंद्रग्रहण सूतक के चलते बदरी- केदार सहित अधीनस्थ मंदिर के कपाट किये बंद

Image
चमोली –  देशव्यापी चंद्रग्रहण के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर आज शनिवार 28 अक्टूबर शांय 4 बजे बंद हो गये।  यद्यपि ग्रहण काल का समय 28 अक्टूबर रात्रि 1 बजकर 4 मिनट है अत: नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिर तथा मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर 28 अक्टूबर शायंकाल 4 बजे बंद हो गये जबकि  कल 29 अक्टूबर रविवार को प्रात: शुद्धिकरण पश्चात मंदिर पूर्ववत ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे तथा  महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी  प्रात:कालीन पूजाये अपने नियत समय पर होंगी। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया  केदारनाथ मंदिर भी ग्रहणकाल सूतक में नियत समय पर बंद करते समय पुजारी शिवलिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ सहित सभी अधीनस्थ मंदिर ग्रहण सूतक  के चलते बंद कर दिये गये है श्री बदरीनाथ मंदिर शयन आरती के बाद बंद हुआ  रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने कपाट बंद किये।इस अवसर पर प...