Posts

Showing posts from August 5, 2018

भारी बारिश से सुनाली गांव में मकान गिरने से दो घायल

Image
चमोली- आपदा कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया है कि कर्ण प्रयाग से 35 km आगे सुनाली गांव मे बादल फटने की सूचना मिलते ही उक्त  घटनास्थल पर एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच गयी व एस आई  अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि सोनाली  गॉव पर बारिश के कारण पानी अधिक आ गया व पानी के साथ मालवा औऱ एक बड़ा पत्थर आ जाने से मकान क्षितिग्रस्त हो गया हैं, जिसके कारण 02 महिला घायल हो गयी थी जिनको  कर्णप्रयाग अस्पताल में पहुंचाया गया तथा 03 पालतू जानवर की मलवे में दबे होने पर टीम द्वारा 01 जानवर को  निकाल लिया गया हैं, सुनाली गांव में हुई घटना के कारण अभी स्पष्ट नही हैं।घटना में घायल बीना देवी पत्नी स्व0कमला लाल उम्र 50,नि0-सुनाली का 02-02 कमरों का मकान व गौशाला पूर्ण रूप से क्षितिग्रस्त हो गयी है।इस घटना से बीना देवी उपरोक्क्त व  उषा देवी पत्नी दिनेश लाल नि0-सोनाली को मामूली चोटें आईं हैं ,दोनों घायलों को  सा0स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।गौशाला के  क्षतिग्रस्त होने से 03  गो वंश की हानि हुई है। एसडीआरएफ और पुलिस बल राहत कार्यों में जुटा हुआ हैं

पत्रकारिता को बदनाम करने वाले 4 पत्रकार गिरफ्तार

Image
देहरादून-एक युवती ने थाने में  रिपोर्ट लिखवाई  जिसमें उसने चार तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई , उसने बताया कि वह विकासनगर में किराये पर रहती है। और 03 वर्ष पहले उसके पति का देहांत हो चुका है, और खुद टी0बी0 की मरीज है। वह सहसपुर पर निवासरत अपनी छोटी बहन जो कि चाउमीन मोमोज की दुकान चलाती है ,उसके पास अपने इलाज के लिए पैसे मांगने गई थी वहाँ पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा मुझे पैसे देने को कहा लेकिन बदले में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया। मुझे पैसो की सख्त जरूरत थी इसलिए मैंने उसका आफर स्वीकार कर लिए जिस पर पीड़िता उस व्यक्ति के साथ दुकान के पीछे बने कमरे में चली गई और उस लड़के ने जब पीड़िता के कपड़े उतारे तो उसके बाद उस व्यक्ति ने अपने फ़ोन से मैसेज किया जिस पर तुरंत वहाँ पर 04 अन्य लोग जिनके गले मे न्यूज़ चैनल की आई डी कार्ड थे और हाथ मे एक माइक था जिनमे से एक ने अपने मोबाइल से मेरी नग्न अवस्था की वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर दिखाया और उस वीडियो को अपने एक अन्य साथी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा भेजा और ये पांचो लोग कहने लगे हम वेलकम न्यूज़ के पत्रकार है तुम ...

राहुल बने हल्द्वानी शहर के अध्यक्ष

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस की जिला    एवं शहर कांग्रेस कमेटियों की घोषणा की गई है।                             अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  राहुल गांधी के अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से जारी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों की सूची में राजेन्द्र सिंह राणा जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला, मनमोहन शाह उत्तरकाशी, सूरज राणा टिहरी, हिमांशु बिजलवाण देवप्रयाग, संजय किशोर देहरादून ग्रामीण,  लालचन्द शर्मा देहरादून महानगर, गौरव सिंह चौधरी ऋषिकेश, संजय अग्रवाल हरिद्वार शहर, धर्मपाल सिंह हरिद्वार ग्रामीण, कलीम खान रूड़की महानगर,  विरेन्द्र सिंह रावत चमोली, ईश्वर सिह बिष्ट रूद्रप्रयाग,  नरेश द्विवेदी डीडीहाट,  त्रिलोक महर पिथौरागढ़, लोकमणि पाठक बागेश्वर,  महेश आर्य रानीखेत,मोहन सिंह मेहरा अल्मोड़ा उत्तम सिंह देव चम्पावत, सतीश नैनवाल नैनीताल, राहुल छिमवाल हल्द्वानी शहर, स...