गैस सब्सिडी खत्म करने का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता
देहरादून-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा गैस सब्सिडी समाप्त किये जाने के विरोध में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के साथ एस्लेहाॅल चैक पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।केन्द्र सरकार गरीबाें की विकास की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ गैस सब्सिटी को समाप्त कर गरीबों के हक को समाप्त करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वादे नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये थे सत्ता हथियाने के बाद एक भी वादा पूरा नही किया है। उन्होेंने कहा कि भाजपा की केन्द्र की सरकार देश की जनता को बरगलाकर अपना स्वार्थ सिद्व करना चाहती है, जो कभी पूरे नही होंगे। जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तब से देश में अराजकता का माहौल हो गया। भाजपा देश में साम्प्रदायिकता फैलाकर जाति, धर्म एवं वर्ग के नाम पर देश को बाॅटने का काम कर रही है। लालचन्द शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार के गैस सब्सिडी समाप्त करने से मातृशक्ति अत्यधिक आ...