Posts

Showing posts from January 24, 2022

एक साल पहले निर्माणाधीन फ्लैट से बिजली तार चोरी का हुआ खुलासा

Image
 देहरादून –अंकित चोपड़ा ने 11 जनवरी 21 में करीब एक साल पहले थाने पर आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके इंदर रोड डालनवाला पर स्थित निर्माणाधीन फ्लैटों में से एक फ्लेट से बिजली के फिटिंग किए हुए तारों को रात में चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-16/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना के खुलासे को आसपास के सीसीटीवी कैमरों का देखा व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को 23 जनवरी 22 को मुखबिर की सूचना पर दो में से एक व्यक्ति अखलाक पुत्र इस्तियाक निवासी ग्राम नकीमुंडी खेड़ा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर हाल पता नई बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र-40 वर्ष को घटना से संबंधित चुराए गए बिजली के तारों को काटते हुए नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला से गिरफ्तार किया गया इससे 3 कट्टे बिजली के तार जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख ₹ होगी। तथा दूसरे फऱार आदमी कासिम पुत्र जाकिर निवासी चूना भट्टा रायपुर थाना रायपुर  की तलाश जारी हैं।

कांग्रेस के थीम सॉन्ग का विमोचन के बाद जमकर थिरके हरदा,हरक,प्रीतम

Image
  देहरादून – उत्तराखंड में चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ के साथ कांग्रेस अभी भाजपा छोड क़र कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व वन मंत्री  हरक सिंह रावत,  उत्तराखण्ड चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय ने आगामी उत्तराखण्ड चुनाव के लिए उत्तराखण्ड वासियों के समक्ष ‘‘चार धाम-चार काम, उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की विधिवत शुरूआत  एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता और कांग्रेस के थीम सॉन्ग, उत्तराखंडी स्वाभिमान चार काम चार धाम का विमोचन किया और उसके बाद जमकर थिरके सभी राजनेता।  आज सोमवार को अस्थाई राजधानी देहरादून में  पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि  उत्तराखंड की जनता से वादा किया है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹5...