त्रिवेंद्र राज में जनता सड़कों में, आंदोलन को विवश- सिसोदिया
देहरादून–प्रदेश में बीजेपी राज में सभी त्रस्त हो चुके हैं। त्रिवेंद्र रावत की गलत नीतियों के चलते युवाओं से लेकर कई संघटनों के लोग लोग सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है रोडवेज कर्मचारियों का । अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने आज पूरे प्रदेश के 34 रोडवेज डिपो पर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया और मांगे ना माने जाने पर एक हफ्ते बाद, आंदोलन की चेतावनी दी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस बंद का पहले ही आवाहन किया था, क्योंंकि इनका कहना था,इनको पहले भी मांग मानने को लेकर आश्वासन दिया गया जो महज कोरे आश्वासन ही साबित हुए। इस मौके पर देहरादून डिपो में बैठे कर्मचारियों के बीच, आम आदमी पार्टी, प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया कार्यकर्ताओं समेत पहुंची और रोडवेज मुख्यालय जाकर प्रदेश महामंत्री दिनेश चंद्र पंत समेत सभी कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया । इस दौरान उमा सिसोदिया ने कहा, कि मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार अब पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। 57 विधायक होने के बावजूद मौजूदा सरकार को सत्ता का ऐसा नश...