Posts

Showing posts from December 12, 2019

जिलाधिकारी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण मिली कमी

Image
 देहरादून —जिलाधिकारी  सी रविशंकर द्वारा मुख्य डाकघर देहरादून (जीपीओ) के पीछे स्थित दून शेल्टर होम तथा चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  जिलाधिकारी ने दून शेल्टर होम में साफ- सफाई और लोगों के रहन सहन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।  इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का भी स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान चूना भट्टा रेन बसेरे मैं भवन के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई पाई गई, टंकी से पानी लीकेज होता पाया गया, साथ ही शौचालय और बाथरूम में विद्युत व्यवस्था भी  खराब पाई गई।                                    इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को तीन दिन के भीतर चुना भट्टी स्थित रैन बसेरे में विद्युत सप्लाई ठीक करने टंकी की लीकेज में सुधार करने और टूटे हुए दरवाजे और खिड़कियां को  ठीक करने के निर्देश दिए।  साथ ही उन्होंने रेन बसेरे के मुख्य द्वार के ऊपर टंगे बोर्ड में मोटे और स्पष्ट अक्षरों में "निशुल्क आश्रय (होम शेल्टर) लिखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाध

परमार्थ निकेतन में चीनियों ने योग प्रशिक्षण शिविर किया सहभाग

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस योग शिविर में चीन से आये योग साधकों ने सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में सभी योग साधकों को विश्व स्तर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर में चीन से आये 65 योग जिज्ञासुओं को परमार्थ निकेतन के योगाचार्यों, हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने योग, ध्यान, वेदमंत्रों और संगीत का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान चीनी योगजिज्ञासुओं ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ लिया। साथ ही साध्वी भगवती सरस्वती ने में योग के विविध आयामों यथा योग के वैज्ञानिक पहलू, इंटीग्रेशन ऑफ योग एण्ड हेल्थ केयर, स्पेशल थेरेपी तकनीक इन योग, योग सूत्र, योग विषय पर विशेष जानकारी प्रदान की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’’भारत ने विश्व को योग रूपी अमूल्य उपहार दिया है। योग, हिमालय और भारत की संस्कृति है। ’वसुध