जिलाधिकारी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण मिली कमी
देहरादून —जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा मुख्य डाकघर देहरादून (जीपीओ) के पीछे स्थित दून शेल्टर होम तथा चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने दून शेल्टर होम में साफ- सफाई और लोगों के रहन सहन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चूना भट्टा रेन बसेरे मैं भवन के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई पाई गई, टंकी से पानी लीकेज होता पाया गया, साथ ही शौचालय और बाथरूम में विद्युत व्यवस्था भी खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को तीन दिन के भीतर चुना भट्टी स्थित रैन बसेरे में विद्युत सप्लाई ठीक करने टंकी की लीकेज में सुधार करने और टूटे हुए दरवाजे और खिड़कियां को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रेन बसेरे के मुख्य ...