फर्जी क्रिकेटर ने जेएसआर होटल को लगाया लाखों का चूना
देहरादून– होटल जे0एस0आर0 कॉन्टिनेंटल के मुख्य प्रबंधक भगवती सेमवाल के द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की 26 अगस्त 18 को अभिषेक प्रासर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कृष्णा नगर, सलेमपुर, राजपूताना, हरिद्वार के द्वारा हमारे होटल जे0एस0आर0 कॉन्टिनेंटल में एक कमरा ₹ 9000/- प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लिया था। इनके साथ दो-तीन लोग और भी रुके हुए थे, जो अपने आप को क्रिकेट खिलाड़ी बताते थे। यह लोग 10 अक्टूबर 18 तक होटल के कमरे में ठहरे थे। इस दौरान इनका कुल बिल राशि ₹ 6,36,568/- हुई, जिनमें से इनके द्वारा 3,30,800/- का भुकतान कर दिया तथा दिनांक 10 अक्टूबर 18 की शाम ये लोग बिना बताए होटल से चले गए तथा उसके बाद वापस नहीं आए। हमारे द्वारा उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके द्वारा बकाया राशि का आज-कल में भुगतान करने की बात करते रहे परंतु इनके द्वारा अभी तक किराए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तथा अब इनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 300/18 धारा 406 भादवि बनाम अभिषेक प्रासर पंजीकृत किया गया है।