Posts

Showing posts from July 22, 2023

इंस्टा पर कर दोस्ती नाबालिका को भागा ले गया मेरठ को

Image
देहरादून  – पीड़ित पिता ने रायपुर कोतवाली में 27 मई 23 को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 217/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 राकेश पुण्डीर के सुपुर्द की गयी। प्रकरण की गम्भीरता को रायपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दो पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ पर बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया। जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया जिसके पश्चात पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है जिसके माध्यम से वह फोटो, वीडियो शेयर किया करती थी तथा इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी । पुलिस टीम द्वारा बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किये गये ...

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में विघुत उपकरणों के संचालन में लापरवाही करने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा

Image
चमोली – मंगलवार की रात को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (नमामि गंगे) पुराना बाजार चमोली में ड्यूटीरत ऑपरेटर गणेश का शव 19 जुलाई 23 की सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर सीढियों के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना पर थाना चमोली से चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ0नि0 प्रदीप रावत, अ0उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद भट्ट, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 मुकुन्दी लाल, पीआरडी रामचन्द्र पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया ऑपेरटर की मृत्यु बिजली के करंट लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा था। सम्पूर्ण परिसर में करंट फैले होने की आशंका के तहत पुलिस बल ने परिसर में प्रवेश नहीं किया गया। विद्युत उपखण्ड कोठियालसैंण में संविदा पर तैनात लाईनमैन सैन सिंह द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट न होने की पुष्टि करने के पश्चात ही पंचायतनामे की कार्यवाही को उ0नि0 प्रदीप रावत पुलिस बल के साथ एसटीपी परिसर में प्रवेश किया गया। इस दौरान वहां मृतक गणेश के शव को न उठाने व मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय निवासी जमा हो गये, मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा लोगों को समझा...