Posts

Showing posts from October 1, 2021

मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों (पति/पत्नी) को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात 3100 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करने का शासनादेश किया गया है एवं 31 दिसंबर 21 तक छूटे राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्वांजलि

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन  राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गांधी जयंती के अवसर पर  गांधी पार्क,   देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

उत्तराखण्ड के टाईगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कन्जर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेचर पार्क में 18 साल तक के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश

Image
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मालसी डियर मार्क स्थित देहरादून-जू में 1-7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वन्य जीव सप्ताह का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखण्ड के टाईगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कन्जर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेचर पार्क में 18 साल तक के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा,   मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का 71 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है। यहां के स्थानीय लोगों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने हेतु, वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र अत्यंत महत्पूर्ण है। यहां के लोगों को वनों एवं वन्यजीवों के आर्थिकी से जोड़ने के लिए सी.एम. यंग-ईकोप्रिन्योर स्कीम की शुरुआत की जायेगी। इस स्कीम के अन्तर्गत 1 लाख युवाओं को ईको-प्रिन्योर बनाया जायेगा।इस स्कीम के अन्तर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पाइलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ईकोटूरिज्म, वन्यजीव टूरिज्म आधारित कौशल के उद्यम में परिवर्तित किया जायेगा।

उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि और तपोभूमि - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Image
पौड़ी गढ़वाल – रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक की उपस्थिति में  वीर चंद्र सिंह गढवाली जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीठसैंण, पौड़ी गढ़वाल में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए और ‘घस्यारी कल्याण योजना’ के लाभार्थियों को किट वितरित किए गए।वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एक सच्चे सैनिक तो थे ही, साथ ही वे एक प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे। उत्तराखण्ड की धरती, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जानी जाती है। मगर यह देवभूमि, एक वीरभूमि और तपोभूमि भी है। उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुए बीस वर्ष ही हुए हैं परंतु यहां का इतिहास और परम्पराएं सदियों पुरानी हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, माधो सिंह भण्डारी और तीलू रोतेली की बहादुरी के गीत गढ़वाल के गांव-गांव ...

आईपीएल मैच में एक के दो करने वाला बुकी पुलिस की गिरफ़्त में

Image
 देहरादून – जुआ अधिनियम के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को पटेलनगर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है । मुखबीरों से प्राप्त सूचना पर संदिग्ध स्थानों, होटल व धर्मशालों आदि को लगातार चैक किया जा रहा है व सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं।जुआ खेलने व खिलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित की गई। जुए में संलिप्त पुराने अपराधियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन किया गया। 30 सितंबर 2021 की रात्रि को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर  के नेतृत्व में गठित कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग कबाडी बाजार स्थित एक मकान में पिछले कुछ समय से आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान आनलाईन सट्टा लगा रहे है।  सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी गयी। उस मकान से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा लगा रहे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की सहित कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।  बुकी द्वारा 07 अन्य लोगों को क्रिकेट एक्सचेंज एप के माध्यम से...