Posts

Showing posts from September 2, 2020

बेरोजगार हुऐ युवक ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून–बृहस्पतिवार की सुबह किस पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम को  सूचना दी की माजरी माफी में किसी व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया हैं।इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मधुबन कॉलोनी नियर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक माजरी माफी में संजय सिंह नेगी पुत्र राजेश सिंह नेगी उम्र 30 वर्ष, जो कि अविवाहित हैं। संजय ने पंखे से लटककर सुसाइड किया। घटना सुबह 8:00 बजे की है। मृतक के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक पूर्व में प्राइवेट जॉब किया करता था तथा वर्तमान में बेरोजगार चल रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

पिथौरागढ़ में बोलेरो दुर्घटना में दो युवकों घायल

Image
उत्तराखंड – प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसडीआरएफ के द्वारा दुर्घटनाओं में  तुरंत पीड़ितों की मदद करते हुए  उन्हें  दुर्घटना स्थल से बाहर निकाला गया इसी क्रम में मंगलवार 01 सितम्बर को थाना गैरसैंण द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया गया कि महलचौड़ी, गैरसैंण से करीब 15 किमी आगे जंगल मे एक व्यक्ति खाई में गिरने से घायल हो गया है, जो वहाँ से आने में असमर्थ है। इस सूचना पर एस आई जगदम्बा प्रसाद  तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। व्यक्ति के घुटने एवं सर पर चोट लगी थी एवं वह बहुत घबराया हुआ भी था। रेस्क्यू टीम द्वारा पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुँचा गया व घायल का प्राथमिक उपचार किया गया एवं साथ ही सांत्वना भी दी। बाद प्राथमिक उपचार के स्ट्रैचर के माध्यम से घायल व्यक्ति को लेकर रेस्क्यू टीम वापसी रवाना हुई। परंतु वापिस आते समय रात्रि हो जाने व मार्ग अत्यधिक दुर्गम होने की स्थिति में टीम द्वारा रात्रि जंगल में ही रुका गया। प्रातः होने पर रेस्क्यू टीम के द्वारा उस व्यक्ति को दुर्गम रास्तो से होते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। पिथौरागढ़ में घ...