Posts

Showing posts from January 25, 2019

बर्फबारी के बीच दूल्हा अपनी दुल्हन के संग

रुद्रप्रयाग - आजकल शादी समारोहों का सीजन चल रहा है। और त्रिजुगीनारायण की सुंदर वादियों में चारों तरफ बर्फीली चादर बिछी हुई है। इस भारी बर्फबारी के बीच निकली बारात  में दूल्हा,दुल्हन और बाराती बर्फबारी का आनंद ले रहे है।

घर बैठे मोबाइल पर जी पी एफ खाते की जानकारी ले

Image
देहरादून—मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में जीपीएफ ऑनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन ) का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। NIC और लेखा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कर्मचारियों के लिए  GPF  की डिटेल्स की पहुँच को सुगम बनाने के लिए यह एप बनाया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूचना तकनीकी के माध्यम से ई-गर्वनेन्स की सेवाओं में सुगमता आयी है। कर्मचारियों के विभिन्न लेखो आदि तक इस मोबाईल एप्लीकेशन एप से उनकी पहंुच आसान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने जी.पी.एफ. के पैसों की जानकारी करने में आसानी होगी तथा इसमे पारदर्शिता भी रहेगी।भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उत्तराखंड की पहल और एनआईसी के सहयोग से ‘‘ऑनलाइन GPF, उत्तराखंड’’ मोबाइल एप्लीकेशन APP का निर्माण हुआ है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य उत्तराखंड शासन में कार्यरत 72000 सरकारी कर्मचारियों के  जीपीफ खाते की जानकारी उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कर्मचारी अपने मोबाइल पर घर बैठे अपने GPF खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते ...